रायपुर : सोशल मीडिया पर महिला विधायक पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने का मामला सामने आया है। धरसीवा से महिला विधायक अनीता योगेंद्र शर्मा की फेसबुक पोस्ट पर अभद्र टिप्पणी करने के मामले में एक युवक के ऊपर शिकायत दर्ज की गई है।
यह भी पढ़ें :पुजारी ने मंदिर के अंदर दी 'नरबलि', वजह चौंकाने वाली
पूरा मामला :
महिला विधायक ने अपनी फेसबुक पोस्ट पर छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश महामंत्री एवं आईसीसी सदस्य पंकज शर्मा को जन्मदिन की बधाई देते हुए उनकी तस्वीर के साथ उन्हें शुभकामनाएं दी।

जिसके बाद इस पोस्ट के नीचे कमैंट्स आने लगे। इसी कमेंट में पीकेश साहू नाम के शख्स ने बेहद आपत्तिजनक भाषा का इस्तेमाल करते हुए भाषा की मर्यादा पार की, कमैंट्स इतने अमानवीय रहे कि उन्हें दिखाना मुमकिन नहीं है।
यह भी पढ़ें :क्वॉरेंटाइन में थी गर्भवती महिला,प्रसव के दौरान बच्चे की मौत, मां ने भी दम तोड़ दिया : डॉक्टरों पर लगे लापरवाही के आरोप
इसके बाद इस मामले को की शिकायत करते हुए पूर्व अध्यक्ष रायपुर संभाग छत्तीसगढ़ प्रदेश साहू संघ और रायपुर ग्रामीण जिला कांग्रेस कमेटी के सचिव जयंत साहू ने तेलीबांधा थाना में इस बात की शिकायत दर्ज कराई।
शिकायत के साथ साथ पीकेश साहू कि जल्द से जल्द गिरफ्तारी की मांग रखी और फेसबुक कमेंट के सभी स्क्रीनशॉट भी पुलिस को दिए।
यह भी पढ़ें :एक परिवार के महज चार सदस्यों ने 180 सीटर विमान किराए पर लिया,खर्चा आप खुद देखिए
यह भी पढ़ें :स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग ने 361 नए डॉक्टरों की नियुक्ति की : देखें सूची
रागनीति के ताजा अपडेट के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर पर हमें फालो करें।