कटक : ओडिशा के कटक जिले के अंतर्गत गांव बंधाहुड़ा है जहां से नरबलि का मामला सामने आया है।बीते दिनों एक पुजारी ने मंदिर के अंदर एक 52 साल की शख्स की गला काटकर मौत के घाट उतार दिया और इन सबके बाद खुद पुलिस थाने जाकर सरेंडर कर दिया।
पूरा मामला :
बंधाहुड़ा के पुजारी आरोपी का नाम संसारी ओझा है जिसकी उम्र 72 साल है। आरोपी ने पुलिस को बताया कि रात को सपने में देवी आई थी और उसने नरबलि की बात कही ऐसा करने से दुनिया से कोरोना महामारी खत्म हो जाएगी।
इस नरबलि की बात के बाद आरोपी और मृतक में तो पहले बहस हुई, दोनों के बीच बहस के दौरान पुजारी ने उसके गले पर वार कर दिया और मौके पर ही उसकी मौत हो गई।मृतक का नाम सरोज था जो 52 वर्ष का था
दूसरा पहलू :
वहीं दूसरी ओर गांव और आसपास के लोगों का कहना है कि पुजारी और सरोज के बीच आम बगीचे को लेकर काफी समय से विवाद चल रहा था पुलिस ने पूछताछ के बाद इस मामले पर भी गौर किया है और कार्रवाई कर रही है
क्या कहती है पुलिस :
"इंडिया टुडे" के रिपोर्ट के मुताबिक डीआईजी पुलिस आशीष कुमार सिंह ने बताया कि :
दरअसल आरोपी जब थाने आया तो नशे की हालत में था उसने खुद अपना गुनाह कबूल किया और नरबलि की बात कही साथ ही साथ उसने यह भी कहा कि नरबलि से कोरोना वायरस खत्म हो जाए उसकी मानसिक हालत अस्थिर लग रही थी हालांकि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है साथ ही हथियार भी बरामद कर लिए गए आगे की कार्रवाई जारी है।
यह भी पढ़ें :स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग ने 361 नए डॉक्टरों की नियुक्ति की : देखें सूची
बड़ी खबर : प्रदेश में फैली महामारी के बीच, 15 जूनियर डॉक्टरों ने इस्तीफा दिया : जानिये वजह
रागनीति के ताजा अपडेट के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर पर हमें फालो करें।