भोपाल : मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से यह खबर आई है जहां राजा भोज हवाई अड्डे से एक परिवार के महज चार सदस्यों के लिए पूरी की पूरी विमान ही किराए पर ले ली और अच्छी खासी मोटी रकम भी अदा किया।
बताते चलें कि सोमवार से घरेलू उड़ानों को शुरू कर दिया गया है। जिसके बाद अच्छी खासी इनकम वाले लोग विमानों की तरफ रुख कर रहे हैं। इसी दौरान यह खबर मिली एयर बस a320 को बुक कर लिया गया। इसे बुक करने वाले अच्छी इनकम वाले लोग हैं।
यह भी पढ़ें :पुजारी ने मंदिर के अंदर दी 'नरबलि', वजह चौंकाने वाली
सिर्फ डेढ़ घंटे की उड़ान के लिए लगभग ₹1000000 खर्च किए। 180 सीट वाली विमान में सिर्फ चार लोग बैठकर भोपाल से 11:30 बजे निकले और 12:55 के करीब दिल्ली पहुंच गए।
एयरलाइन के अधिकारी ने बताया कि यह परिवार इनकम वाला परिवार है जो कोरोना महामारी को देखते हुए अपने परिवार को चार्टर विमान में लेकर गया।परिवार के सदस्यों में पति पत्नी दो बच्चे और एक उनके घर में काम करने वाली महिला शामिल थी।
एयरलाइन का कहना है कि महामारी को देखते हुए उनके लिए यह कीमत अदा करनी कोई बड़ी बात नहीं थी, इसलिए उन्होंने प्राइवेट विमान की तरफ रुख किया।
यह भी पढ़ें :स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग ने 361 नए डॉक्टरों की नियुक्ति की : देखें सूची
रागनीति के ताजा अपडेट के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर पर हमें फालो करें।