×

Warning

JUser: :_load: Unable to load user with ID: 807

झीरम हत्याकांड की सातवीं बरसी पर कांग्रेस का सवाल : झीरम हत्याकांड की जांच को भाजपा की सरकारें क्यों बाधित करती हैं? ?

By May 25, 2020 544 0
PIC : प्रदेश कांग्रेस संचार विभाग प्रमुख शैलेश नितिन त्रिवेदी PIC : प्रदेश कांग्रेस संचार विभाग प्रमुख शैलेश नितिन त्रिवेदी
  • झीरम हत्याकांड की सातवीं बरसी पर कांग्रेस का सवाल

  • झीरम हत्याकांड की जांच को भाजपा की सरकारें क्यों बाधित करती हैं ?



रायपुर। 24 मई 2020 । झीरम की घटना को 7 साल पूरे होने पर प्रदेश कांग्रेस संचार विभाग प्रमुख शैलेश नितिन त्रिवेदी ने कहा है कि झीरम की दुखद घटना के पीछे की साजिश उजागर होना ही चाहिए।

झीरम हत्याकांड की सातवीं बरसी पर प्रदेश कांग्रेस संचार विभाग प्रमुख शैलेश नितिन त्रिवेदी ने कहा है कि  झीरम मामले को लेकर सवाल जनमानस में लगातार उठते रहे हैं ।


  • छत्तीसगढ़ सरकार को झीरम मामले की जांच से क्यों रोका जा रहा है ?


  • झीरम मामले में जिन महत्वपूर्ण जानकारियों के मिलने की खबरें एनआईए के हवाले से लगातार आती रही, एनआईए ने चार्जशीट में उन जानकारियों का उल्लेख तक क्यों नहीं किया ?


  • झीरम मामले की जांच की हर कोशिश को पहले भाजपा की राज्य सरकार और फिर भाजपा की केंद्र सरकार ने क्यों बाधित किया ?


  • छत्तीसगढ़ की जनता, हम कांग्रेस के लोग और शहीदों के परिजन अगर यह चाहते हैं कि झीरम की साजिश उजागर हो और  झीरम के गुनाहगारों को सजा मिले तो इसमें गलत क्या है ?


  • झीरम हत्याकांड की जांच को भाजपा की ही सरकारें क्यों बाधित करती हैं ?

प्रदेश कांग्रेस संचार विभाग प्रमुख शैलेश नितिन त्रिवेदी ने कहा है कि  झीरम की सातवीं बरसी पर कांग्रेस केंद्र सरकार से मांग करती है कि छत्तीसगढ़ सरकार को झीरम मामले की जांच करने से न रोका जाए और एनआईए जब अपनीअंतिम रिपोर्ट अदालत में प्रस्तुत कर चुकी है तो एनआईए के पास उपलब्ध अभी तक के जांच के दस्तावेज छत्तीसगढ़ सरकार को आगे की जांच के लिए सौंप दिये जायें।

यह भी पढ़ें :CORONA : आज प्रदेश में कुल 36 नये कोरोना मरीज पाए गए,185 एक्टिव केस

प्रदेश कांग्रेस संचार विभाग प्रमुख शैलेश नितिन त्रिवेदी ने कहा है कि  2018 में कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव  झीरम मामले की जांच और दोषियों को सजा दिलाने पर लड़ा है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सरकार बनते ही झीरम के मामले की जांच की पहल की लेकिन कांग्रेस की सरकार बनने के बाद झीरम मामले की जांच के हर कोशिश को भाजपा की केंद्र सरकार  के इशारों पर बाधित किया गया है।

प्रदेश कांग्रेस संचार विभाग प्रमुख शैलेश नितिन त्रिवेदी ने कहा है कि लोकसभा चुनाव 2014 के चुनाव प्रचार के लिए नरेंद्र मोदी जब छत्तीसगढ़ आए थे तो धमतरी की सभा में उन्होंने कहा था कि भाजपा की सरकार बनने पर झीरम की जांच को अंजाम तक पहुंचाया जाएगा और झीरम के आरोपियों को सजा मिलेगी।

यह भी पढ़ें :महिलाओं के साथ दुष्कर्म और हिंसक अपराधों के चलते महिला सुरक्षा के दावों की धज्जियाँ उड़ रही हैं : भाजपा

प्रदेश कांग्रेस संचार विभाग प्रमुख शैलेश नितिन त्रिवेदी ने कहा है कि लेकिन मोदी जी के प्रधानमंत्री बनने के बाद तो जांच की दिशा ही बदल गई। पहले भाजपा की राज्य सरकार ने एनआईए की जांच में सहयोग नहीं किया और केंद्र में भाजपा की सरकार बनने के बाद एनआईए को षडयंत्र की जांच नहीं करने दी गयी।

2013 में विधानसभा चुनाव के पहले कांग्रेस की परिवर्तन यात्रा पूरे प्रदेश का भ्रमण करने के बाद बस्तर पहुंची थी और सुकमा के बाद यह यात्रा राजधानी रायपुर आने वाली थी जहां परिवर्तन यात्रा का समापन होता। 25 मई को कांग्रेस की परिवर्तन यात्रा पर सुकमा से वापस आते समय झीरम घाटी में हमला हुआ और तत्कालीन प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष नंद कुमार पटेल विद्याचरण शुक्ल महेंद्र कर्मा उदय मुदलियार दिनेश पटेल योगेंद्र शर्मा गोपी माधवानी अभिषेक गोलछा सहित कांग्रेस के अनेक नेता और सुरक्षाकर्मी इस हमले में शहीद हुए।

यह भी पढ़ें :सागौन प्लांटेशन की देखभाल की राशि की बंदरबाँट से भ्रष्टाचार मुक्त प्रदेश के सरकारी दावों की पोल खुली : भाजपा

प्रदेश कांग्रेस संचार विभाग प्रमुख शैलेश नितिन त्रिवेदी ने कहा है कि  घटना के बाद रात को कांग्रेस नेता राहुल गांधी और दूसरे दिन प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और सोनिया गांधी जी भी रायपुर पहुंचे। झीरम की घटना से पूरे प्रदेश के लोग और कांग्रेस जन आहत हुए थे। एनआईए की जांच स्थापित की गई। प्रदेश की भाजपा सरकार द्वारा एनआईए जांच के लिए नियुक्त नोडल अधिकारियों ने एनआईए जांच में सहयोग नहीं किया जिस बात को तत्कालीन प्रदेश अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत और कांग्रेस विधायक दल के नेता रविंद्र चौबे ने अनेक बार उठाया था ।

यह भी पढ़ें :प्रदेश कांग्रेस महामंत्री पर छेड़छाड़ और महिला के परिवार को जान से मारने की धमकी देने का आरोप, FIR दर्ज

शर्मनाक : श्रीराम केयर अस्पताल बिलासपुर में भर्ती महिला के साथ 2 वार्ड बॉय ने किया दुष्कर्म, पीड़िता ने लिखकर बताई अपनी आपबीती

याहू.. कोई इन्हें जंगली न कहें..✍️जितेंद्र शर्मा

रागनीति के ताजा अपडेट के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर पर हमें फालो करें।

 

 

Rate this item
(0 votes)
Last modified on Monday, 25 May 2020 10:25

Leave a comment

Make sure you enter all the required information, indicated by an asterisk (*). HTML code is not allowed.