बिलासपुर : बिलासपुर के नामी अस्पताल श्रीराम केयर अस्पताल में एक महिला मरीज के साथ बलात्कार का मामला सामने आया है इस मामले का खुलासा बीते दिन हुआ जब पीड़िता ने अपने पिता को एक पन्ने पर लिखकर यह बताया कि उसके साथ बलात्कार हुआ है।
जानकारी के मुताबिक इस अपराध को अंजाम देने वाले 2 वार्ड बॉय है। मामले की शिकायत मिलते ही पुलिस जांच में जुटी और कार्रवाई कर रही है
यह भी पढ़ें :बड़ी खबर : प्रदेश में एक ही दिन में 42 नए कोरोना मरीजों की पुष्टि, 150 एक्टिव केस
पूरा मामला :
जानकारी के मुताबिक पीड़िता के पिता ने बताया कि श्रीराम केयर हॉस्पिटल में उसकी बेटी के साथ बलात्कार हुआ है। दरअसल पीड़िता आईसीयू में हैं और मुंह पर ऑक्सीजन मास्क लगा हुआ है। इसलिए पिता को एक पन्ने में लिखकर अपनी आप बीती बताई, पीड़िता ने लिखा कि 21 और 22 मई की रात पीड़िता के साथ बारी-बारी से रेप किया गया। जिसकी वजह से पीड़िता सदमे में है।
बताते चलें कि पीड़िता बिलासपुर के पास ही एक गांव से है, पिता किसान हैं। पीड़िता की उम्र 18 वर्ष है जो इंजीनियरिंग की पढ़ाई करती है। अस्पताल में भर्ती होने से पहले कुछ दवाई खा ली थी, जिससे दवाई का गलत असर हो गया और पीड़िता की हालत गंभीर हो गई। जिसकी वजह से उसे सिम्स में भर्ती कराया गया, पर मामला हाथ से निकलते देख पीड़िता को श्री राम केयर अस्पताल लाया गया और यहां 2 वार्ड बॉय ने पीड़िता के साथ दुष्कर्म किया। यह बात सुनते पिता भी स्तब्ध रह गए और पुलिस से इस बात की शिकायत की।
यह भी पढ़ें :छोटेडोंगर में वन धन विकास केंद्र शुरू, 250 महिलाओं को मिलेगा प्रतिदिन रोजगार
पीड़िता ने पहले इशारों में बताई बात :
पीड़िता के पिता का कहना है कि पीड़िता ने पहले इशारों में मामले को समझाने की कोशिश की, क्योंकि पीड़िता के मुंह में ऑक्सीजन मास्क था और बोलने की हालत में नहीं थी। इसी बात को बताते हुए पहले पीड़िता ने इशारे में बताया कि 2 लोगों ने उसके सीने पर हाथ रखा था इसके बाद रेप होने का भी इशारा किया। जब पिता बात को नहीं समझ पाए तो उसने पेन पेपर मांगा और लिखकर पूरी जानकारी दी।
पीड़िता को दिया गया था बेहोशी का इंजेक्शन :
जानकारी के मुताबिक इस हादसे के बाद पीडिता को बेहोशी का इंजेक्शन दे दिया गया और जब वह दोबारा होश में आई तो लड़खड़ाते जुबान उसने आपबीती बताई।
यह भी पढ़ें :सुकमा : पुलिस और नक्सलियों में भिड़ंत, 2 नक्सली मारे गए, मौके पर हथियार भी बरामद
क्या कहती है पुलिस :
इस बलात्कार वाली बात का पता चलते ही पीड़िता के पिता ने सिविल लाइन पुलिस से इस मामले की शिकायत की जिसके बाद सिविल लाइन पुलिस थानेदार परिवेश तिवारी और टीम अस्पताल पहुंची। थानेदार परिवेश तिवारी का कहना है कि जांच पड़ताल जारी है और जल्द ही सब कुछ स्पष्ट हो जाए जाएगा।
अस्पताल प्रबंधन ने पिता पर दबाव बनाया :
पीड़िता के पिता का कहना है कि इस मामले को दबाने के लिए अस्पताल प्रबंधन ने अस्पताल बदलने का दबाव डाला। पीड़िता के पिता को डर है कि बच्ची की जान खतरे में है अस्पताल के वार्ड बॉय कहीं पीड़िता बच्ची की हत्या न कर दें। वहीं पुलिस का कहना है कि पीड़िता का इलाज इसी अस्पताल में होगा पीड़िता के साथ उसकी मां और पुलिसकर्मी सुरक्षा के लिए तैनात किए जाएं।
मिली जानकारी के मुताबिक फिलहाल आरोपियों का नाम अज्ञात रहेगा। बयान होने के बाद नाम जोड़ा जाएगा।
यह भी पढ़ें :छत्तीसगढ़ में हर वर्ष 25 मई को मनाया जाएगा ’झीरम श्रद्धांजलि दिवस’
यह भी पढ़ें :मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की विशेष भेंटवार्ता का प्रसारण आज सवेरे 10.30 बजे
रागनीति के ताजा अपडेट के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर पर हमें फालो करें।