रायपुर : प्रदेश में आज यानी रविवार रात 9 बजे तक कुल 36 नए मरीज मरीजों की पुष्टि की गई। बिलासपुर की बात की जाए 36 में से 19 नए कोरोना मरीज तो सिर्फ बिलासपुर से पाए गए। वही बलरामपुर में 6 मरीज, बलोदा बाजार में 5 मरीज, और कोरिया में 1 मरीज पाया गया इसके साथ ही प्रदेश में कुल एक्टिव केस की बात की जाए तो आंकड़ा 185 पर पहुंच चुका है।
छत्तीसगढ़ हेल्थ डिपार्टमेंट लगातार इस बात की जानकारी दे रहे है :
इसके पहले भी शाम तक की बात की जाए तो रायगढ़ से एक महिला पॉजिटिव पाई गई थी। रविवार शाम तक कुल 29 मरीज सामने आए थे, पर अभी 9 बजे तक आंकड़ा 36 पर पहुंच गया और एक्टिव मरीज 185 पर पहुंच गए।
हालांकि इस दौरान कुछ मरीजों के डिस्चार्ज होने की खबर भी आई थी इसलिए आंकड़ों से परेशान ना हो।
प्रदेश में अब तक 252 कोरोना संक्रमित मिले चुके हैं, जिसमें से 66 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं, उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया है।सक्रिय मरीजों की संख्या 185 हो गई है।
यह भी पढ़ें :
रागनीति के ताजा अपडेट के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर पर हमें फालो करें।