Whatsapp के अब तक 2 अरब से भी ज्यादा यूजर्स हो गए हैं। सोशल मेसेजिंग ऐप में से एक Whatsapp समय-समय पर नए फीचर जारी करता रहता है, ताकि उसके यूजर्स को बेहतरीन अनुभव मिलता रहे।
इसी क्रम में हाल ही में कंपनी ने अपने ऐंड्रॉयड व आईफोन यूजर्स के लिए डार्क मोड फीचर रिलीज किया। डार्क मोड फीचर के साथ ही वॉट्सऐप में एक और बेहद काम का फीचर रिलीज किया गया। इस फीचर के साथ ही वॉट्सऐप चैट में सर्च फिल्टर ज्यादा एडवांस हो जाएगा।
इसी के साथ वॉट्सऐप चैट ऐप में एडवांस्ड सर्च फीचर ऐड करके सर्च फीचर को भी अपग्रेड किया गया है। जिसके जरिए अब एडवांस्ड सर्च फीचर के साथ ना केवल टेक्स्ट बल्कि फोटोज, लिंक, ऑडियो, डॉक्युमेंट्स, जिफ या विडियो को भी सर्च कर सकते हैं। वॉट्सऐप चैट को पहले से बेहतर बनाने के लिए सर्च ऑप्शन को अपग्रेड किया गया है। खासतौर पर वेबलिंक का ऑप्शन काफी काम आने वाला है।
अभी वॉट्सऐप में एक बेसिक सर्च फिल्टर है जिसके जरिए यूजर्स मेसेज या चैट को कीवर्ड डालकर सर्च करते हैं। लेकिन अब ऐप में फोटोज, लिंक और विडियो के लिए भी यह सर्च ऑप्शन मिलेगा। उदाहरण के लिए, अगर आप किसी वर्ड जैसे 'Hi' को चैट मे खोजते हैं, तो फिल्टर ऑप्शन के साथ आपको ना केवल टेक्स्ट सजेस्ट करेगा बल्कि फोटोज, विडियो और लिंक भी दिखाएगा जिनमें 'Hi' शब्द जुड़ा हो।
इसके अलावा, जिफ, डॉक्युमेंट और ऑडियो के लिए भी सर्च ऑप्शन अब काम करेगा। बात करें वेब लिंक की तो यह काफी काम का साबित होगा। कई बार हम किसी यूजर को लिंक भेजते हैं लेकिन भूल जाते हैं तो हम अब सर्च ऑप्शन के साथ उसको फटाफट खोज सकते हैं।