TESLA के सीईओ एलन मस्क ने हाल ही में अपने ट्विटर अकाउंट पर फेसबुक को लेकर बड़ा बयान दिया था, जिनको लेकर वे काफी चर्चा में भी बने हुए हैं। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा था कि सभी लोगों को अपने फोन से फेसबुक एप को डिलीट कर देना चाहिए। असल में एलन ने इस तरह का बयान इसलिए दिया था, क्योंकि लोकप्रिय अभिनेत्री Sacha Baron Cohen ने फर्जी खबर को लेकर फेसबुक की विश्वसनीयता पर सवाल उठाते हुए उस पर निशाना साधा था।
उन्होंने ट्वीट करके कहा था कि एक आदमी 2.5 अरब लोगों के लिए पानी का इंतजाम नहीं कर सकता, एक शख्स 2.5 अरब लोगों के लिए बिजली का इंतजाम नहीं कर सकता तो फिर एक शख्स 2.5 अरब लोगों के डाटा को कैसे कंट्रोल कर सकता है। सरकार को फेसबुक पर लगाम लगाने की जरूरत है।
एलन नापसंद है फेसबुक
एलन मस्क बहुत दिनों से ही फेसबुक की आलोचना करते आए है। उन्होंने ट्विटर के माध्यम से फेसबुक की विश्वसनीयता को लेकर सवाल भी उठाया था। वहीं, दूसरी तरफ टेलीग्राम के सीई परेल डुओरोव ने पिछले सप्ताह ही व्हाट्सएप को लेकर बडा बयान दिया था।
व्हाट्सप है खतरनाक
टेलीग्राम के सीईओ Pavel Durov ने फेसबुक के स्वामित्व वाले व्हाट्सएप पर बड़ा बयान दिया था। पावेल ने कहा था कि व्हाट्सएप बहुत खतरनाक एप्लीकेशन है और इससे लाखों यूजर्स के डाटा को खतरा है। उन्होंने यह भी कहा था कि सभी यूजर्स को मैसेजिंग के लिए टेलीग्राम एप का इस्तेमाल करना चाहिए। बता दें कि जेफ बेजोस का व्हाट्सएप डाटा लीक हुआ था, जिसके बाद टेलीग्राम के सीईओ पावेल ने व्हाट्सएप इस्तेमाल ना करने की सलाह दी थी।