INDIAN CRICKET TEAM के पूर्व दिग्गज तथा जाने माने ऑलराउंडर रॉबिन सिंह को बुधवार को संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) का क्रिकेट निदेशक नियुक्त किया गया। इसकी जानकारी वहां के स्थानीय मीडिया ने दी। जानकारी के अनुसार, डगी ब्राउन की बर्खास्तगी के बाद रॉबिन को क्रिकेट निदेशक के रूप में नियुक्त किया गया है।
फ़िलहाल यूएई की राष्ट्रीय टीम फिक्सिंग प्रकरण से उबरने का प्रयास कर रही है, जिसने पिछले साल टीम को झकझोर दिया था। इस प्रकरण के बाद कप्तान मोहम्मद नवीद सहित कुछ सीनियर खिलाड़ियों को निलंबित कर दिया गया था और चयन पैनल को भी भंग कर दिया गया। इस समय रॉबिन का मुख्य कोच के रूप में चुना जाना उनके लिए कितना अच्छा साबित होगा ये बात देखने वाली होगी।
रॉबिन सिंह ने 1989 से 2001 के बीच भारत के लिए एक टेस्ट और 136 वनडे मैच खेले और पिछले कई वर्षो से कोच के रूप में काम कर रहे हैं।
तीन बार आईपीएल में विजयी प्राप्त करने वाली मुंबई इंडियंस के साथ जुड़े रहने के अलावा वे 2013 से कैरेबियाई प्रीमियर लीग में बारबडोस ट्राइडेंट्स और यहां टी--10 लीग में टी--10 फ्रेंचाइजियों से जुड़े रहे हैं। साथ ही साथ रॉबिन यूएई में कोचिंग क्लीनिक भी चलाते रहे हैं।
एक बेहतरीन फील्डर और शानदार ऑलराउंडर रॉबिन ने वनडे मैचों में 25.95 के औसत से 2236 रन बनाए, जिसमें उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 100 रन रहा। उन्होंने 50 ओवर के प्रारूप में 69 विकेट भी चटकाए और उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 22 रन पर पांच विकेट रहा है।