Virat Kohli की कप्तानी में भरतीय टीम जहाँ New Zealand के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज की तैयारियों में जुटी है, वहीं भारतीय क्रिकेट की सबसे प्रतिष्ठित ट्रॉफी को जीतने की जंग भी दिलचस्प हो गई है। रणजी ट्रॉफी के क्वार्टर फाइनल मुकाबले गुरुवार 20 फरवरी से शुरू हो रहे हैं। ऐसे में सभी की निगाहें इस ओर टिक गई हैं कि आखिर कौन सी टीमें अंतिम चार में प्रवेश कर पाएंगी। इसी के तहत कर्नाटक का सामना जम्मू-कश्मीर से होगा। इस मुकाबले में भी पूरे टूर्नामेंट की जिम्मेदारी संभाल रहे करुण नायर ही कर्नाटक की टीम के कप्तान होंगे।
पांडे की हुई वापसी
जम्मू-कश्मीर के खिलाफ मुकाबले से पूर्व कर्नाटक की टीम में एक बड़ा बदलाव हुआ है। टीम के अहम खिलाड़ी और दिग्गज बल्लेबाज मनीष पांडे इस क्वार्टर फाइनल मुकाबले में मैदान पर नजर आएंगे, हालांकि न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 और वनडे सीरीज में बल्ले से छाप छोड़ने वाले केएल राहुल को छुट्टी देदी गयी है। केएल राहुल और मनीष पांडे ने कर्नाटक को पिछले साल दिसंबर में सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी जिताने में अहम भूमिका निभाई थी।
इनके बीच होना है मुकाबला
बंगाल ने ओडिशा के खिलाफ होने वाले क्वार्टर फाइनल में ईशान पोरेल को 15 सदस्यीय टीम में जगह दी है। पोरेल न्यूजीलैंड दौरे पर इंडिया ए टीम का हिस्सा थे। वहीं कर्नाटक बनाम जम्मू-कश्मीर के अलावा तीसरे क्वार्टर फाइनल में गुजरात और गोवा का आमना-सामना होगा, वहीं चौथे क्वार्टर फाइनल में सौराष्ट्र और आंध्र प्रदेश की टीमें सेमीफाइनल में जगह बनाने की दावेदारी पेश करने मैदान पर उतरेंगी।