The RAGNEETI is periodical magazine and the news portal of central India with the political tone and the noise of issues. Everything is in this RAGNEETI. info@ragneeti.co.in
Owner/Director : Bhagwat Sharan Singh
Office Address : New Bus Stand, Shiv Mandir Road, Khairagarh. C.G
प्रचार का अंतिम दौर / चुनाव प्रचार थमने से पहले राजनांदगांव में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने रोड शो किया। बाजे-गाजे के साथ निकले इस काफिले में शाह के साथ खुद डॉ. रमन सिंह ने जनता का अभिवादन किया। बड़ी बात ये कि सांसद अभिषेक सिंह उनके वाहन के आगे-आगे पैदल चलकर कार्यकर्ताओं का उत्साह बढ़ाते नजर आए।
नियाव@ राजनांदगांव/खैरागढ़
शोरगुल थमने से पहले निकले शाह के इस रोड-शो में बाकि सबकुछ सामान्य था, लेकिन काफिले के पीछे चल रही कार ने सहसा लोगों का ध्यान आकर्षित किया, जिसकी पिछली सीट पर बैठी मुख्यमंत्री की पत्नी वीणा सिंह की गोद में उनकी पोती हर्षवर्धनी खिलखिलाती नजर आई। मानो वह भी अपने दादा के लिए समर्थन मांगने आई हो। कार की अगली सीट पर सीएम की बहु ऐश्वर्या बैठी दिखीं। मानव मंदिर चौक में इसी बात को लेकर चर्चा रही। इस तस्वीर को अपने कैमरे में कैद किया मनोज मिश्रेकर ने।
दादी और पोती में होता रहा संवाद...
सीएम बोले- एक-एक फूल जनता को समर्पित...
सेल्फी लेने की मची रही होड़ / जिलेभर से आए कार्यकर्ता शनिवार दोपहर तकरीबन 2 बजे गंज चौक पर एकत्र हुए। यहां से उनका काफिला तिरंगा चौक, रामाधीन मार्ग, कामठी लाइन, हलवाई लाइन होते हुए सीधे गुरुवारा चौक पहुंचा। इस दौरान पंथी नृत्य और छत्तीसगढ़ी लोक नृत्य ने लोगों आकर्षित दिखा। अमित शाह और डॉ. रमन सिंह के इस खूबसूरत काफिले के साथ सेल्फी लेने की होड़ मची रही।
इसलिए तीन मिनट ही बोले राजबब्बर / शनिवार को खैरागढ़ के इतवारी बाजार में दोपहर 1 बजे कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और अभिनेता राजबब्बर की सभा थी, लेकिन उनके हेलिकॉप्टर का नंबर नहीं होने की वजह से लैंडिंग की परमिशन देर से मिली। इसलिए वे केवल पांच मिनट रुक सके और तीन मिनट ही बोले। ब्लॉक कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गुलाब चोपड़ा ने बताया कि उन्हें परमिशन के लिए घंटों मशक्कत करनी पड़ी।
यहां देखिए शाह के काफिले का पूरा वीडियो...
यहां देखिए राज बब्बर गरजे और भावुक हुए देवव्रत...
और पढ़िए सियासत से जुड़ी खबरें...
चुनावी क्रिकेट / फील्डरों की फिक्सिंग, किसे मिलेगा बेनिफिट ऑफ डाउट