बीकानेर. Corona virus का प्रकोप हर जगह दिखाई पड़ रहा है,
कोरोनावायरस के चलते अब एक ऐसी महिला की रिपाेर्ट भी स्वास्थ्य विभाग काे मिली है जाे एक दिन बीकानेर रुककर गई थी।
हाेंगकाेंग की यह यात्री बीकानेर सहित प्रदेश और देश के कई हिस्साें में घूमते हुए अपने देश पहुंची, वहां जाने पर पता चला कि काेराेना पीड़ित हैं। स्वास्थ्य विभाग ने इस रिपाेर्ट के आधार पर शुक्रवार काे हाेटल लालगढ़ पैलेस में स्क्रीनिंग का काम शुरू किया।
इस महिला यात्री के साथ इसके दल में 6 लोग शामिल थे जो छह कमराें में ठहरे थे उन सभी कमरों काे सीज करने के साथ ही डिसइन्फेक्शन की प्रक्रिया शुरू की गई है। इस हाेटल में काम कर रहे लाेगाें की स्क्रीनिंग शुरू की गई है। पहले दिन 84 लाेगाें की स्क्रीनिंग की गई। वहीं बीकानेर में माैजूद बांगलादेश के दाे यात्रियाें में खांसी-जुकाम सहित काेराेना से जुड़े लक्षण दिखने के बाद पीबीएम हाॅस्पिटल के आइसाेलेशन वार्ड में रखा गया है। इन दाेनाें के सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं।
स्वास्थ्य विभाग की सात टीमाें ने शुक्रवार काे भी विदेश से आए 210 नए सैलानियाें की विभिन्न हाेटलाें में जाकर स्क्रीनिंग की। इसके साथ ही 60 टीमें बनाकर जूनागढ़ अाैर भांडाशाह जैन मंदिर के अास-पास के घराें में भेजी गई जहां संक्रमित सैलानी गए थे।