आरबीआई के द्वारा यस बैंक पर पाबंदी लगाने के बाद इसे स्थगित रूप में रखा है जिससे कि 50000 की निकासी सीमा तय की गई है
वहीं दूसरी तरफ यस बैंक से जुड़े कई ऐप प्रभावित हुए हैं बात गुरुवार की है जब आरबीआई ने यस बैंक पर पाबंदी लगाई।
आइए जानते है कोन कोन से ऐप प्रभावित हुए :
Flifkart ने phonePe के जरिए लेन देन का विकल्प हटा दिया।
Sweggy जो एक फूड डिलीवरी एप है जिसमें यूपीआई के जरिए पैसों का भुगतान नहीं किया जा रहा है।
phonePe में लेन-देन में बाधाएं।
आज की दुनिया ऑनलाइन की दुनिया है, जहां एप्स के जरिए सारे काम हो जाते हैं मुख्यतः इन ऐप्स में ऑनलाइन पैसों का भुगतान तथा लेन देन किया जाता है जो कि किसी न किसी बैंक से जुड़ा होता है यह वो ऐप है जो कहीं ना कहीं यस बैंक से जुड़े थे और यस बैंक में स्थगन जारी करने पर प्रभावित हुए।