मुंबई
RBI द्वारा गुरुवार को यस बैंक पर पाबंदी लगाए जाने के बाद इसके जमाकर्ताओं को एटीएम से पैसे निकालने में मुश्किलों का सामना करना पड़ा। लंबी कतारों में खड़े YES BANK जमाकर्ताओं को मशीनें बंद पड़ी मिलीं तो कहीं कैश नहीं था। यस बैंक के ग्राहकों की मुसीबत और बढ़ गई जब उन्हें इंटरनेट बैंकिंग सिस्टम के जरिये ट्रांजैक्शन करने में भी असुविधा झेलना पड़ा।
निकासी सीमा 50,000 तय की गई है:
यस बैंक के ग्राहकों के लिए निकासी सीमा 50 हजार रुपये तय करने के बाद गुरुवार आधी रात को मुंबई सहित देश के विभिन्न हिस्सों में लोग एटीएम के बाहर नजर आए। किसी को कैश मिला तो किसी को खाली हाथ लौटना पड़ा इसके बाद से लोगों में घबराहट है, लोग इसलिए भी परेशान हैं क्योंकि होली नजदीक है
लोगों में घबराहट के साथ गुस्सा भी है:
एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक, एटीएम के बाहर मौजूद लोगों ने बताया, 'हमें इसकी जानकारी नहीं दी गई। पैसा निकालना चाहते थे लेकिन एटीएम में पैसे नहीं है। हम मुश्किल में हैं, होली आ रही है।' फाइनेंस मिनिस्ट्री के सूत्रों ने बताया कि एसबीआई, यस बैंक को बेल आउट करने को तैयार है। उसके बाद आरबीआई और सरकार की तरफ से यस बैंक को लेकर यह फैसला तब आया । अब यस बैंक का नेतृत्व अगले महीने आरबीआई द्वारा नियुक्त प्रशांत कुमार करेंगे, जो कि एसबीआई के पूर्व चीफ फाइनेंस ऑफिसर रहे हैं।