कोरोना वायरस के इस प्रकोप को देख कर राहत साहब की पंक्तियां याद आ गई
"लगेगी आग तो आएंगे घर कई ज़द में, यहां पर सिर्फ हमारा मकान थोडी है"
भारत में भी अब तक 29 मामलों की पुष्टि हो गई है. पेटीएम कंपनी ने कहा है कि गुरुग्राम स्थित उसके एक कर्मचारी में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है. इससे पहले केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने बुधवार को 28 मामलों की जानकारी देते हुए कहा कि दिल्ली के एक, आगरा के छह, तेलंगाना के एक, केरल के तीन और इटली के 16 नागरिकों और उनके ड्राइवर में इसकी पुष्टि हुई है।
कोरोना वायरस की शुरुआत : चीन से शुरू हुआ ये वायरस अब यूरोप और एशिया के अलावा दक्षिण अमरीका के कई देशों में पहुंच चुका है. अब तक तीन हज़ार से ज़्यादा लोग मारे जा चुके हैं और क़रीब 70 देशों में ये वायरस फैल चुका है. सिर्फ़ चीन में अब तक 2981 लोगों की मौत हो चुकी है. चीन के बाहर सबसे ज़्यादा असर दक्षिण कोरिया और ईरान में देखा जा रहा है. ईरान में अब तक 92 लोग मारे जा चुके हैं. इटली पूरे देश में स्कूल-कॉलेजों को मार्च के मध्य तक बंद करने पर विचार कर रहा है
कोरोना वायरस के शिकार : बुधवार को सरकार ने इस बारे में एक बैठक की और इस पर बहुत चर्चा हुई कि क्या सारे स्कूल-कॉलेजों को बंद कर दिया जाए. बैठक के बाद इटली की शिक्षा मंत्री लूसिया अज़ोलिना ने कहा, "इटली की समाचार एजेंसी अनसा और दूसरे स्थानीय चैनलों में स्कूल-कॉलेज बंद करने के बारे में जो ख़बर चल रही है अभी उस पर कोई निर्णय नहीं लिया गया है लेकिन अगले कुछ ही घंटों में इस पर फ़ैसला ले लिया जाएगा." ब्रिटेन में अभी तक 85 लोगों के कोरोना वायरस के शिकार होने की पुष्टि हो गई है. ब्रिटेन के चीफ़ मेडिकल ऑफ़िसर प्रोफ़ेसर क्रिस विट्टी ने कहा है कि अभी 32 और नए मामले सामने आए हैं. ब्रिटेन में अस्पतालों को सलाह दी गई है कि संक्रमण के ख़तरे को कम करने के लिए डॉक्टर ज़्यादा से ज़्यादा वीडियो कॉन्फ़्रेंसिंग का इस्तेमाल करें.