×

Warning

JUser: :_load: Unable to load user with ID: 807

दिल्ली में हुए दंगो को लेकर ईरान ने भारत की निन्दा की और पाकिस्तान के विदेश मंत्री ने ईरान के इस बयान पर सहमती जताई Featured

By March 04, 2020 520 0

पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद क़ुरैशी ने दिल्ली में हुए दंगों पर ईरान की ओर से निंदा किए जाने की तारीफ़ की है. पाकिस्तानी विदेश मंत्री ने ईरान के विदेश मंत्री जवाद ज़रीफ़ के ट्वीट पर कहा कि वो भारत में मुसलमानों की सुरक्षा को लेकर ईरान की चिंता से पूरी तरह सहमत हैं. क़ुरैशी ने कहा, ''मेरे भाई जवाद ज़रीफ़ भारत में मुसलमानों की सुरक्षा को लेकर आपकी चिंता से पूरी तरह सहमत हूं. भारत के मुसलमान आएसएस की हिंसा का सामना कर रहे हैं. भारत सांप्रदायिक हिंसा की चपेट में है. भारत में मुसलमानों की हत्या पूरे इलाक़े के लिए अमानवीय और ख़तरनाक है.'' इससे पहले ईरान के विदेश मंत्री ने ट्वीट कर कहा था, ''भारत में मुसलमानों के ख़िलाफ़ प्रायोजित हिंसा की ईरान निंदा करता है. सदियों से ईरान और भारत दोस्त रहे हैं. मैं भारत की सरकार से आग्रह करता हूं कि सभी नागिरकों को सुरक्षा प्रदान करे.'' इससे पहले ऑर्गेनाइज़ेशन ऑफ़ इस्लामिक कोऑपरेशन (ओआईसी) ने बयान जारी कर कहा था कि भारत में मुसलमानों के ख़िलाफ़ हिंसा चिंताजनक है. ओआईसी ने बयान जारी कर कहा था, ''ओआईसी भारत में हाल में हुए मुस्लिम विरोधी दंगे की निंदा करता है. दंगे के कारण कई बेगुनाहों की मौत हुई है और बड़ी संख्या में ज़ख़्मी भी हुए हैं. मस्जिदों में तोड़फोड़ की गई. हम पीड़ित परिवारों के प्रति संवेदना ज़ाहिर करते हैं और हिंसा की निंदा करते हैं.'' इसके अलावा मंगलवार को जम्मू-कश्मीर के लिए ओआईसी के विशेष दूत युसूफ़ एम अल दोबेय ने मंगलवार को कहा कि उनके एजेंडे में कश्मीर और फ़लीस्तीन टॉप पर है.

Source: BBC hindi

Rate this item
(0 votes)
Last modified on Wednesday, 04 March 2020 21:02

Leave a comment

Make sure you enter all the required information, indicated by an asterisk (*). HTML code is not allowed.