×

Warning

JUser: :_load: Unable to load user with ID: 807

अध्यापिका ने बच्चो को ऑनलाइन पढाई करवाने का नया तरीका निकाला ,लोगों ने कहा - "इसे कहते हैं जुगाड़" Featured

By June 10, 2020 662 0

देश में लॉक डाउन का पांचवा चरण चल है रहा है ऐसे में स्कूल कॉलेज संबंध जितनी भी क्लासेस है सर ऑनलाइन कर दी टीचर और स्टूडेंट्स को ऑनलाइन के माध्यम से घर पर रहकर पढ़ाई करवा रहे हैं ऑनलाइन पढ़ाने के लिए सबसे जरूरी चीज है कि खुद को पढ़ाते हुए कैमरे से रिकॉर्ड करना। बस एक चीज का परमानेंट सॉल्यूशन ढूंढा है एक भारतीय टीचर जिनका नाम है मौमिता बी।

जानिए क्या कर दिखाया मौमिता बी. ने :

दरअसल मौमिता पुणे में एक केमिस्ट्री टीचर के तौर पर कार्यरत है उन्होंने बीते सप्ताह लिंकडइन पर एक वीडियो पोस्ट किया, वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा कि "मेरे पास कोई ट्राइपॉड नहीं है इसलिए मैंने यह जुगाड़ बनाया है।"

यह भी पढ़ें :शख्स ने कहा मेरा पूरा परिवार कोरोना पॉजिटिव है, दो लोगों की मौत भी हो चुकी है, मदद चाहिए, राहुल गांधी ने कहा हम आपकी हर मदद करेंगे

आइए बात करते हैं जुगाड़ की :

वैसे तो भारतीय महिलाएं हैरतअंगेज जुगाड़ के लिए कभी पीछे नहीं रही है और यह जुगाड़ देसी जुगाड़ है सबसे पहले पुराना कपड़ा जिसे रस्सी बनाया गया, जिससे हैंगर को बांध दिया हैंगर के निचले सिरे से तीन और रस्सी मानकर उसे कुर्सी से बांध दिया गया ताकि हैंगर इधर उधर ना हीले इसके बाद उस हैंगर में रबड़ के जरिए मोबाइल को फंसा दिया और इसे इस एंगल में फिट किया जिससे सामने का ग्रीन बोर्ड और पढ़ाती हुई मैडम पूरे स्क्रीन में नजर आए।

यह भी पढ़ें :महिला जनपद सदस्य को कोरोना पॉजिटिव होने की अफवाह और वीडियो वायरल करने की धमकी देने वाले शख्स के खिलाफ मामला दर्ज

बस इसके बाद क्या था, सोशल मीडिया पर यह स्क्रीनशॉट और लिंकडइन पर डाला हुआ यह वीडियो जबरदस्त तरीके से वायरल हुआ लोगों ने जम के तारीख की किसने कहा इसे कहते हैं देसी जुगाड़ किसी ने मैडम को सेल्यूट कहा उनके पढ़ाने के जज्बे और फोन को टांगने के व्यवस्था को लेकर जमकर तारीफ हुई।

>>देखिये वीडियो  : यहाँ क्लिक करें <<

यह भी पढ़ें :PM मोदी ने डॉ. रेणु जोगी को लिखा पत्र, प्रदेश के प्रथम मुख्यमंत्री अजीत जोगी के निधन का जताया दुख

रागनीति के ताजा अपडेट के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर पर हमें फालो करें।

Rate this item
(0 votes)
Last modified on Wednesday, 10 June 2020 18:14

Leave a comment

Make sure you enter all the required information, indicated by an asterisk (*). HTML code is not allowed.