The RAGNEETI is periodical magazine and the news portal of central India with the political tone and the noise of issues. Everything is in this RAGNEETI. info@ragneeti.co.in
Owner/Director : Bhagwat Sharan Singh
Office Address : New Bus Stand, Shiv Mandir Road, Khairagarh. C.G
शिक्षण संस्थाओं के खोलने को लेकर पूरे देश भर में भ्रम फैलाया जा रहा है जिसके बाद एचआरडी मिनिस्टर रमेश पोखरियाल ने एक बड़ा अनाउंसमेंट किया है।
मीडिया से बातचीत करते हुए एचआरडी मिनिस्टर रमेश पोखरियाल ने बड़ा बयान दिया है उन्होंने स्कूल कॉलेजों के खुलने की तारीख को लेकर कहा कि आप स्कूल कॉलेज अगस्त 2020 के बाद ही खोल सके अगर हालात सही रहे तो संभवत 15 अगस्त के बाद ही स्कूल कॉलेज खोल दिए जाएंगे।
स्कूल कॉलेजों के रुके हुए परीक्षा परिणाम को लेकर एचआरडी मिनिस्टर ने कहा कि इस बारे में जल्द ही सॉल्यूशन निकाला जाएगा अभी हमारी मंशा रुके हुए रिजल्ट ओं को जारी करने की है।
गुजरात : कांग्रेस विधायकों के इस्तीफा देने के बाद, 65 विधायकों को होटलों में रखा गया
वहीं दूसरी ओर एचआरडी मिनिस्टर ने एक बड़ी उपलब्धि के बारे में बताया। दरअसल आईआईटी हैदराबाद के छात्रों ने एक बेहतरीन आविष्कार किया है जो कोरोना वायरस को मात्र 20 मिनट में डिटेक्ट कर सकते हैं। हैदराबाद के छात्रों द्वारा यह कोरोना वायरस के लिए बेहतरीन किट बनाया गया है एचआरडी मिनिस्टर ने हैदराबाद आईआईटी को धन्यवाद दिया और शाबाशी भी दी है।
Talented researchers of IIT Hyderabad have innovated a low-cost test kit that can detect #Covid-19 within 20 minutes.
— Dr Ramesh Pokhriyal Nishank (@DrRPNishank) June 7, 2020
The kit is easy to carry around, and tests can be done at the point of care.
Well done, team??
More: https://t.co/Tt7oI5N4vy pic.twitter.com/KlvTakV8Bs
यह भी पढ़ें :
आकाशीय बिजली से हुई उपसरपंच की मौत, गांव वाले पुरानी परंपरा के हिसाब से गोबर में गाड़ कर इलाज कर रहे थे
मोबाइल गेम "PUBG" खेलने के बाद 14 वर्षीय लड़के ने फांसी लगा ली
रागनीति के ताजा अपडेट के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर पर हमें फालो करें।