पूरी दुनिया में कोरोना संकट के इस दौर से गुजर रहा है और इसे देखते हुए मदद के लिए तमाम बड़ी हस्तियां सामने आई है और मदद का हाथ बढ़ाया है। इन्हीं लोगों में शामिल हैं पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर शाहिद अफरीदी।
शाहिद अफरीदी ने पाकिस्तान के कराची में स्थित लक्ष्मीनारायण मंदिर में कैंप लगाकर राशन बांटा है इसके साथ ही गांव-गांव घूम घूम कर लोगों की मदद की है।
यह भी पढ़ें :मंत्री परिषद की बैठक में लिए गए महत्वपूर्ण निर्णय - देसी एवं विदेशी शराबों में लगेगा COVID टैक्स, जानिये कितना टैक्स लिया जाएगा
बताते चलें कि हाल ही में पूर्व क्रिकेटर युवराज और हरभजन सिंह ने अफरीदी राय द्वारा किए जा रहे इस नेक काम की तारीफ की थी उन्होंने आफरीदी के फाउंडेशन में कुछ पैसे भी जमा किए थे ताकि लोगों की मदद हो सके। इसके बाद भारत में लोगों ने युवराज और हरभजन को जमकर ट्रोल किया क्योंकि उन्होंने शाहिद अफरीदी के फाउंडेशन में पैसा जमा करने की बात कही।
पर अब, जब शाहिद अफरीदी ने मुस्लिमों के साथ-साथ हिंदुओं की भी मदद कर रहे हैं तो उनकी आलोचना के लिए कोई सामने नहीं आ रहा, तारीफ की जा रही है।
बीते दिनों आफरीदी ने कराची के लक्ष्मी नारायण मंदिर में राशन बांटा और लोगों को मदद पहुंचाई उन्होंने इस बात की जानकारी देते हुए ट्वीट किया।
‘इस हाल में हम सब एक हैं और एकसाथ ही इससे बाहर निकलेंगे. एकता हमारी ताकत है जरूरी खाद्य सामग्री देने के लिए शाहिद अफरीदी फाउंडेशन के प्रेसिडेंट जहांगीर खान के साथ श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर गया पक्का कर रहा हूं कि उम्मीदें नॉटआउट रहें’
यह भी पढ़ें :मरने से पहले बुजुर्ग ने हाथ जोड़कर आग्रह किया, और एमपी - छत्तीसगढ़ बॉर्डर पर दम तोड़ दिया,
मुझे पैसे मत दीजिए, मुझे राशन दीजिए :
इससे पहले भी आफरीदी मदद के लिए सामने आए थे और कहा था कि
‘मुझे उम्मीद है कि आप लोग अच्छे से होंगे। मैं उन तमाम ब्रांड को अलग मैसेज देना चाहता हूं, जिनके साथ मैंने पहले काम किया है, अलग-अलग विज्ञापन किए हैं उनके ब्रांड का प्रचार किया है. अपने फायदे के लिए. और उन्होंने भी कमर्शियल फायदे के लिए मेरा इस्तेमाल किया। अब चीजों को थोड़ा बदलना चाह रहा हूं उनसे अपील कर रहा हूं, इस मुल्क के लिए. जैसा कि आप लोगों को पता है कि हमारी फूड ड्राइव चल ही रही है, अलग-अलग एरिया को कवर करने की कोशिश कर रहे हैं.पाकिस्तान बहुत बड़ा है. काफी सारे लोग हैं, जो इंतजार कर रहे हैं कि उनके पास राशन कब पहुंचे. मुझे आर्थिक तौर पर आप लोगों से कुछ नहीं चाहिए, मैं उपलब्ध हूं सोशल मीडिया, टीवी, सारे ब्रांड के लिए मुझे पैसे नहीं चाहिए आप लोग मुझे राशन तैयार करके दें, ताकि मैं इसे पाकिस्तान के लिए उन लोगों तक पहुंचा सकूं।'
यह भी पढ़ें :पैदल चल रहे मजदूरों को बस ने कुचला, 6 की मौत चार की हालत गंभीर
यह भी पढ़ें : कोरोना : हवाई जहाज से हवाई चप्पल तक ✍️जितेंद्र शर्मा
रागनीति के ताजा अपडेट के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर पर हमें फालो करें।