रायपुर : भारतीय रेलवे ने 30 जून या उससे पहले बुकिंग किए गए सभी टिकट कैंसिल कर दिए हैं, और पैसे भी रिफंड किए जा रहे हैं।
बताते चलें कि श्रमिकों के लिए चलाए जाने वाले स्पेशल ट्रेन अपने समय पर ही चलेंगे, उन ट्रेनों में किसी प्रकार की भी रुकावट नहीं है। बल्कि सामान्य ट्रेनों को 30 जून से पहले नहीं चलाए जाएंगे, अर्थात सामान्य रेलवे सेवा अभी उपलब्ध नहीं कराई जाएंगी।
यह भी पढ़ें : बड़ी खबर : उड़ीसा से लौटे 3 मजदूर रैपिड टेस्ट में कोरोना पॉजिटिव पाए गए
बताते चलें कि इससे पहले रेलवे ने 17 मई तक ही टिकट कैंसिल किए थे जबकि आज रेलवे ने बड़ा फैसला किया और तारीख को बढ़ाते हुए 30 जून या 30 जून के पहले तक के सभी टिकट कैंसिल कर दिए।
गौरतलब है कि प्रधानमंत्री मोदी ने लॉक डाउन चार के संकेत दे दिए हैं अब सामान्य ट्रेन सुविधा कब से शुरू होगी इसकी जानकारी बाद में दी जाएगी।
यह भी पढ़ें : शाहिद अफरीदी ने पाकिस्तानी हिंदुओं की मदद की, पाकिस्तान के लक्ष्मीनारायण मंदिर में राशन बांटा
जिन यात्रा करने वाले लोगों ने टिकट बुकिंग करा लिया था उनके लिए अच्छी खबर यह है कि किसी भी प्रकार का कैंसिलेशन शुल्क नहीं लिया जाएगा पूरा का पूरा पैसा वापस किया जाएगा।
यह भी पढ़ें : कोरोना : हवाई जहाज से हवाई चप्पल तक ✍️जितेंद्र शर्मा
रागनीति के ताजा अपडेट के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर पर हमें फालो करें।