The RAGNEETI is periodical magazine and the news portal of central India with the political tone and the noise of issues. Everything is in this RAGNEETI. info@ragneeti.co.in
Owner/Director : Bhagwat Sharan Singh
Office Address : New Bus Stand, Shiv Mandir Road, Khairagarh. C.G
आंध्रप्रदेश : विशाखापट्टनम से बड़ी खबर आ रही है जहां जहरीले गैस के रिसाव से 1 बच्चे समेत तीन लोगों की मौत हो गई है। साथ ही साथ 200 लोग घायल हुए हैं जिन्हें अस्पताल ले जाया गया है।
यह भी पढ़ें: मैथ्स टीचर से आतंकी बना हिज्बुल का टॉप कमांडर रियाज नायकू मारा गया
घटना बीते दिन की है विशाखापट्टनम के आरआर वेंकटपुरा गांव में एक रासायनिक गैस संयंत्र "एलजी पॉलीमर इंडिया प्राइवेट लिमिटेड'' स्थापित है जो कि एक मल्टीनेशनल कंपनी है और केमिकल्स बनाती है जहरीली गैस की के रिसाव की पुष्टि इसी प्लांट से की गई है।
#UPDATE आंध्र प्रदेश: विशाखापत्तनम के आर.आर. वेंकटपुरम गांव में एल.जी पॉलिमर उद्योग में रासायनिक गैस लीकेज होने से एक बच्चे सहित 3 लोगों की मौत हुई है:जिला चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (DMHO) https://t.co/YTWmfz8Q7N
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 7, 2020
इस प्लांट के आसपास के निवासियों की आंखों में जलन और सांस लेने में कठिनाई होने की शिकायत पर उन्हें अस्पताल ले जाया गया।
यह भी पढ़ें : दिल्ली की ‘आप सरकार’ में सफाई की पहचान बनेंगे अबुझमाड़ के पारंपरिक झाड़ू
ग्रेटर विशाखापट्टनम नगर निगम ने कहा गोपालपटनम में एलजी पॉलीमर्स में गैस रिसाव की पहचान हो गई है इन स्थानों के आस-पास के नागरिकों को सावधानी बरतने के लिए अनुरोध किया साथ ही घरों से बाहर ना निकलने की हिदायत दी।
There is gas leakage identified at LG Polymers in Gopalpatnam. Requesting Citizens around these locations not to come out of houses for the sake of safety precautions.
— Greater Visakhapatnam Municipal Corporation (GVMC) (@GVMC_OFFICIAL) May 7, 2020
हालांकि सोशल मीडिया पर गैस लीकेज से प्रभावित होने वालो की संख्या लगातार बढ़ती हुई नज़र आ रही है, पर किसी तरह की आधिकारिक पुष्टि के बाद ही कुछ कहा जा सकता है।
यह भी पढ़ें : अंगुली कटाकर शहादत बताने की चाल ✍️जितेंद्र शर्मा
रागनीति के ताजा अपडेट के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर पर हमें फालो करें।