×

Warning

JUser: :_load: Unable to load user with ID: 807

जहरीले गैस के रिसाव से 1 बच्चे समेत तीन लोगों की मौत Featured

By May 07, 2020 611 0
LG gas plant LG gas plant social media

आंध्रप्रदेश : विशाखापट्टनम से बड़ी खबर आ रही है जहां जहरीले गैस के रिसाव से 1 बच्चे समेत तीन लोगों की मौत हो गई है। साथ ही साथ 200 लोग घायल हुए हैं जिन्हें अस्पताल ले जाया गया है।

यह भी पढ़ें: मैथ्स टीचर से आतंकी बना हिज्बुल का टॉप कमांडर रियाज नायकू मारा गया

घटना बीते दिन की है विशाखापट्टनम के आरआर वेंकटपुरा गांव में एक रासायनिक गैस संयंत्र "एलजी पॉलीमर इंडिया प्राइवेट लिमिटेड'' स्थापित है जो कि एक मल्टीनेशनल कंपनी है और केमिकल्स बनाती है जहरीली गैस की के रिसाव की पुष्टि इसी प्लांट से की गई है।

इस प्लांट के आसपास के निवासियों की आंखों में जलन और सांस लेने में कठिनाई होने की शिकायत पर उन्हें अस्पताल ले जाया गया।

यह भी पढ़ें :  दिल्ली की ‘आप सरकार’ में सफाई की पहचान बनेंगे अबुझमाड़ के पारंपरिक झाड़ू

 

ग्रेटर विशाखापट्टनम नगर निगम ने  कहा गोपालपटनम में एलजी पॉलीमर्स में गैस रिसाव की पहचान हो गई है इन स्थानों के आस-पास के नागरिकों को सावधानी बरतने के लिए अनुरोध किया साथ ही घरों से बाहर ना निकलने की हिदायत दी।

 

हालांकि सोशल मीडिया पर गैस लीकेज से प्रभावित होने वालो की संख्या लगातार बढ़ती हुई नज़र आ रही है, पर किसी तरह की आधिकारिक पुष्टि के बाद ही कुछ कहा जा सकता है।

 यह भी पढ़ें :  अंगुली कटाकर शहादत बताने की चाल ✍️जितेंद्र शर्मा

रागनीति के ताजा अपडेट के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर पर हमें फालो करें।

 

Rate this item
(0 votes)
Last modified on Thursday, 07 May 2020 09:22

Leave a comment

Make sure you enter all the required information, indicated by an asterisk (*). HTML code is not allowed.