रायपुर. अखिल भारतीय उपभोक्ता उत्थान संगठन छत्तीसगढ़ इकाई के प्रदेश अध्यक्ष एवं मंडल रेल उपयोगकर्ता परामर्शदात्री समिति रायपुर के सदस्य खुलेश वर्मा जी द्वारा आज रायपुर रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया गया।
इस दौरान संगठन के राष्ट्रीय महासचिव चितरंजन कुमार पर्वत, प्रदेश कोषाध्यक्ष शैलेश चौधरी, स्टेशन प्रबंधक आर. पी. मंडल, उप स्टेशन अधीक्षक सत्येन्द्र, नापतौल विभाग के कंट्रोलर देवेंद्र भारद्वाज और डिप्टी कंट्रोलर रविशंकर सोरी सहित रेलवे व नापतौल विभाग की टीम उपस्थित रही।
निरीक्षण में स्टेशन पर लिफ्ट, एक्सीलेटर चालू पाए गए और सफाई व्यवस्था संतोषजनक मिली। वरिष्ठ नागरिकों, मरीजों व दिव्यांगों के लिए लिफ्ट की सुविधा का उपयोग केवल आवश्यकता अनुसार करने की अपील की गई।
दुकानदारों को एमआरपी पर वस्तुएं बेचने, एक्सपायरी तिथि देखने, होटल संचालकों को स्वच्छता, गुणवत्ता और उचित मूल्य पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए गए।
इस अवसर पर संगठन के प्रदेश महामंत्री लोकेश वर्मा, खैरागढ़ जिला अध्यक्ष संजय वर्मा, रायपुर जिला अध्यक्ष दुर्गेश वर्मा, विनोद कश्यप और पोषण बंधे जी भी उपस्थित थे।