खैरागढ़. जिला खैरागढ़-छुईखदान-गंडई के दूरस्थ वनांचल क्षेत्रों में शिक्षा की स्थिति का जायजा लेने जिला शिक्षा अधिकारी लालजी द्विवेदी ने शनिवार को निरीक्षण दौरा किया। छुईखदान विकासखंड के तहत आने वाले कई शासकीय विद्यालयों का निरीक्षण किया गया, जिनमें महरा टोला, झुरानदी, झूमर कोन्हा, गर्रा, ठाकुर टोला, लावातरा, कुम्हारवाडा एवं बकरकट्टा शामिल हैं।
निरीक्षण के दौरान शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय झुरानदी में गंभीर लापरवाही सामने आई, जहां प्रभारी प्राचार्य सहित पांच व्याख्याता अनुपस्थित पाए गए। जिला शिक्षा अधिकारी ने सभी को कारण बताओ नोटिस जारी करते हुए चेताया कि भविष्य में इस प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
द्विवेदी ने कहा, “शिक्षा की गुणवत्ता को बेहतर बनाने और प्रशासनिक अनुशासन सुनिश्चित करने के लिए निरंतर निरीक्षण जारी रहेगा। शिक्षकों का नियमित रूप से समय पर स्कूल पहुंचना और शिक्षण कार्य में पूरी निष्ठा से लगना अत्यंत आवश्यक है।”
उन्होंने सभी शिक्षकों से आह्वान किया कि वे अपने कर्तव्यों का ईमानदारी से निर्वहन करें और छात्रों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान कर उनके उज्ज्वल भविष्य की नींव रखें।