The RAGNEETI is periodical magazine and the news portal of central India with the political tone and the noise of issues. Everything is in this RAGNEETI. info@ragneeti.co.in
Owner/Director : Bhagwat Sharan Singh
Office Address : New Bus Stand, Shiv Mandir Road, Khairagarh. C.G
खैरागढ़. नगर पालिका में जिम खरीदी के नाम पर हुए 38 लाख के फर्जी भुगतान के मामले में अब पूर्व पालिका अध्यक्ष शैलेन्द्र वर्मा को भी नोटिस जारी हुआ है। गिरिजा चंद्राकर के पालिका अध्यक्ष पद पर निर्वाचन से ठीक पहले भाजपा में शामिल हुए शैलेन्द्र से पालिका अधिनियम की धारा 35 के तहत 15 दिवस के भीतर जवाब मांगा है नोटिस में नगरीय प्रशासन विभाग की अवर सचिव डाॅ रितु वर्मा ने जवाब न देने की स्थिति में एकतरफा कार्यवाही करने की सूचना दी है। दरअसल भारतीय जनता पार्टी के जिला महामंत्री और पूर्व नगर पालिका उपाध्यक्ष रामाधार रजक की शिकायत पर तत्कालीन सीएमओ कुलदीप झा को पहले ही निलंबित किया जा चुका है। चुकि चेक में सीएमओ के साथ अध्यक्ष के भी हस्ताक्षर है इसलिए कार्यवाही की तलवार अब पालिका अध्यक्ष पर भी लटक रही है।
कार्यवाही रुकी तो जाएंगे हाईकोर्ट
मामले में पूर्व पार्षद व विधायक प्रतिनिधि मनराखन देवांगन ने आरोप लगाया है कि जिम सामग्री खरीदी के फर्जी भुगतान के मामले में शैलेन्द्र संलिप्तता प्रमाणित है। मामले के दस्तावेज़ निकालकर कलेक्टर से शिकायत करेंगें। सत्तापक्ष ने कार्यवाही रोकने का प्रयास किया तो मामले में उच्च न्यायालय जाएंगे।
दो चेक से किया गया भुगतान
अध्यक्ष और सीएमओ के हस्ताक्षर से जुलाई 2023 में 17 लाख 64 हज़ार और 20 लाख 9 हज़ार के दो चेक जारी किए गए हैं।
अध्यक्ष निधि से पहले भी हो चुकी है फ़र्ज़ी खरीदी
नगरपालिका में अध्यक्ष निधि के बंदरबाँट का मामला नया नहीं हैं। साल 2020 से लेकर 2023 तक विभिन्न वार्दों में कुल 23 लाख 41 हज़ार 682 रुपए की जिम सामग्री दिखाई गई है। जबकि ज्यादातर वार्डो में खरीदी ही नहीं की गई है। और फ़र्ज़ी तरीके से अध्यक्ष निधि और पार्षद निधि की राशि का आहरण किया गया है।
इसे भी पढ़े घोटाला : 71 लाख में खरीदी ढाई सौ सीमेंट कुर्सियां,इतने में हो जाती 1412 कुर्सियों की खरीदी
जाँच हुई तो सामने आएंगे फ़र्ज़ी खरीदी के और मामले
अध्यक्ष निधि से ही साल 2022 - 23 में वार्ड क्रमांक 1 से 10 में 307614 रूपए से जिम सामग्री खरीदी बताया गया। दिसंबर 2022 में वार्ड क्रमांक 1 व 2 में अध्यक्ष निधि से ही 258350 रुपए की जिम सामग्री बताकर राशि आहरित की गई है। दिसंबर 2022 में ही वार्ड क्रमांक 1 व 2 में जिम खरीदी के नाम से अध्यक्ष निधि से ही 258350 रुपए का एक अन्य भुगतान बताया गया है। इसी तरह से अमलीपारा में एल्डरमैन निधि से 24 मार्च 21 को जिम सामग्री खरीदी बताया गया है। जिसके लिए क्रमशः 100000 व 183950 का भुगतान बताया गया। इसी तरह किल्लापारा वार्ड में भी साल 2020 - 21 में पार्षद निधि के 304770 रूपये का भुगतान जिम सामग्री खरीदी में किया गया है।
इसे भी पढ़े रागनीति फॉलोअप : 2022 - 23 की अध्यक्ष व पार्षद निधि से सिर्फ कुर्सी खरीदकर किया लाखों का हेरफेर
नहीं हुई जांच
साल 2020 से लेकर 2022 - 23 तक अध्यक्ष व पार्षद निधि में जमकर भर्राशाही की गई है। इस दौरान कुल 81 लाख 40 हज़ार 726 की राशि सीधे तौर पर पालिका के जनप्रतिनिधियों,अधिकारियों की जेब में गया है। पूरी राशि से सीमेंट की कुर्सियां ख़रीदा जाना बताया गया है। पालिका में सांसद प्रतिनिधि राकेश गुप्ता ने इसकी शिकायत कलेक्टर से भी की है। लेकिन 4 से 5 माह बाद मामले में कार्यवाही नहीं हुई है।