खैरागढ़. लाल बहादुर स्पोर्टिंग क्लब एक बार फिर जीर्णोद्धार की ओर है। लंबे अरसे बाद नगर को बॉलीबाल ट्रैक और बास्केट बॉल ट्रैक को सौगात मिलने जा रही है। सीएमओ सीमा बख्शी ने बताया कि राशि राज्य प्रवर्तित योजनान्तर्गत आबंटित थी। पर काम रुका हुआ था। कुल 12 लाख रुपए की राशि क्रमशः 3 कार्यों के लिए स्वीकृत हुए हैं। जिसमें 2 स्पोर्टिंग ट्रैक और एक वाकिंग ट्रैक का निर्माण होना है। सीएमओ ने बताया कि काम शुरू हो चुका है और जल्द पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है। साथ निर्माण में गुणवत्ता का भी ध्यान रखने का लक्ष्य रखा गया है।
12 लाख में इस तरह होंगें काम
- वॉलीवाल कोर्ट - 20*15
- बास्केट बॉल कोर्ट - 30*16
- वॉकिंग कोर्ट - 2.5 मीटर
अन्य खेल भी होंगें शुरू
क्लब के भीतर भी मरम्मत कर अन्य खेलों को शुरू करने की योजना भी बनाई गई है। जीर्णोद्धार के बाद जो खेल बन्द हो चुके थे वे भी जल्द शुरू किए जाएंगे।
शुरू हुआ काम
निर्माण कार्य शुरू हो चुका है। जिसके तहत पहले चरण में खुदाई का कार्य कराया जा रहा है। फिर कांक्रीटीकरण का कार्य किया जाएगा। ठेकेदार प्रकाश सिंह ने बताया कि कार्य निर्धारित प्राकलन अनुसार शुरू कर दिया गया है।