खैरागढ़. किसानों की समस्याओं को लेकर धरने पर बैठे भाजपाइयों को बारिश ने उठा दिया। किसान मोर्चा के जिला महामंत्री खम्मन ताम्रकार ने जैसे ही बोलना शुरू किया। तेज़ बारिश ने आमद दे दी। बस फिर क्या था धरना प्रदर्शन में मुख्य वक्ता के रूप में पहुंचे वक्ताद्वय पूर्व विधायक कोमल जंघेल और जिला पंचायत उपाध्यक्ष विक्रांत सिंह को भाषण दिए बगैर ही उठना पड़ा। जिसके बाद मंच से ही एसडीएम कार्यालय की ओर जाने का निर्देश ताम्रकार ने दिया। और सभी कार्यकर्ता कांग्रेस सरकार को कोसते हुए एसडीएम कार्यालय ज्ञापन देने पहुंचे। जहां एसडीएम लोकेश ध्रुव को ज्ञापन सौंपा गया। धरना प्रदर्शन में खैरागढ़ शहर,ग्रामीण,छुईखदान,गंडई व साल्हेवारा मंडल के पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद थे।
कांग्रेस पर बरसे घम्मन
खाद और बिजली कटौती के मुद्दे पर सरकार को घेरते हुए जिला पंचायत सदस्य घम्मन साहू ने कहा कि आज किसान खाद को लेकर परेशान हैं। पर एक भी अधिकारी इस समस्या के निदान के लिए उपाय बताने में सक्षम नहीं है। साहू ने सरकार को हर मोर्चे पर विफल बताते हुए कहा कि सरकार अपना वायदा निभाने में विफल रही है।
कांग्रेस पर साधा निशाना
इससे पूर्व धरना प्रदर्शन को संबोधित करते हुए खैरागढ़ ग्रामीण मण्डल अध्यक्ष नूनकरण साहू ने कहा कि सरकार किसानों की लगातार अनदेखी कर रही है। वादा करके सत्ता में आई सरकार ने किसानों को छलने का काम किया है। सभी को अनिल अग्रवाल , वीरेंद्र जैन, संजय अग्रवाल ने भी संबोधित किया।