×

Warning

JUser: :_load: Unable to load user with ID: 807

रोटी नहीं देने पर पति ने की पत्नी की फावड़े से हत्या, हुआ गिरफ्तार Featured

मस्तूरी। रोटी नहीं देने पर एक शख्स ने फावड़े से कर दी अपनी पत्नी की हत्या। हत्या के बाद आरोपी गांव से फरार हो गया। पुलिस ने बताया कि आरोपी ने दो शादी कर रखी थी जिस वजह से आए दिन घर में लड़ाई होती रहती थी. खाने में रोटी नहीं दिए जाने पर गुस्से में फावड़ा से किया हमला। जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। पुलिस ने खोजबीन के बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस ने बताया कि घटना मस्तूरी थाना क्षेत्र है, जहां महिला की संदिग्ध अवस्था में शव पड़ी हुई मिली। सूचना पर मस्तूरी पुलिस की टीम घटनास्थल पर पहुंची। पूछताछ पर ग्रामीणों ने बताया कि महिला का नाम गौरी बाई विश्वकर्मा पति जगदीश विश्वकर्मा है।

Also read:छत्तीसगढ़ के 9 जिलों में होगा लॉकडाउन, दिशा निर्देशों का करना होगा सख्ती से पालन

गौरी बाई विश्वकर्मा के पुत्र व्यास विश्वकर्मा ने बताया कि दोनों खेत में काम करने गए थे गौरी की हत्या के बाद जगदीश घटनास्थल से लापता हो गया था। आरोपी को तुरंत गिरफ्तार करने के लिए उप पुलिस अधीक्षक निमिषा पांडेय तथा थाना प्रभारी मस्तूरी फैजुल शाह के नेतृत्व में टीम गठित कर मामले में फरार आरोपी की खोज की जाने लगी।

आरोपी ने पुलिस को चकमा देने के लिए लगरा तथा जांजगीर जाने की बात बताई थी। पुलिस टीम जांजगीर और लगरा में आरोपी के रिश्तेदारों के यहां जाँच की, लेकिन आरोपी वहां पर नहीं मिला। इस दौरान पुलिस को सूचना मिली कि आरोपी ग्राम कर्रा में छिपा हुआ है जहां से पुलिस की टीम ने आरोपी को हिरासत में लिया। पूछताछ करने पर आरोपी जगदीश ने पुलिस को बताया कि दो पत्नी होने के कारण आए दिन छोटी पत्नी और उसका विवाद होता रहता था। पिछले कुछ दिनों से उसकी छोटी पत्नी गौरी बाई से लगातार उसकी लड़ाई हो रही थी। घटना के समय खेत में खाद डालकर दोनों खाना खाने के लिए बैठे हुए थे। इस दौरान रोटी मांगाने पर गौरी बाई ने अपने पति को पहली पत्नी के पास जाने को कहा। इसी बात पर दोनों के बीच कहासुनी होने लगी और विवाद बढ़ता गया।

Also read:मुख्यमंत्री निवास के सामने आत्मदह करने वाले युवक हरदेव लाल की मौत

गुस्से में आकर जगदीश ने पास रखें फावड़े से उसके सर पर प्राणघातक हमला कर गौरी बाई की हत्या कर दि। हत्या के बाद फावड़ा को छिपाकर लिमतरा भाग गया। पुलिस टीम ने लगातार खोज बिन कर आरोपी को 10 घंटे के भीतर हिरासत में ले लिया गया।

रागनीति के ताजा अपडेट के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर पर हमें फालो करें या हमारे वाट्सएप ग्रुप व टेलीग्राम चैनल से जुड़ें

Rate this item
(0 votes)
Last modified on Wednesday, 22 July 2020 14:35

Leave a comment

Make sure you enter all the required information, indicated by an asterisk (*). HTML code is not allowed.