×

Warning

JUser: :_load: Unable to load user with ID: 807

कोरोना काल में मदद पहुँचाने में स्काउट गाइड भी पीछे नहीं Featured

By June 01, 2020 495 0
file photo file photo

रायपुर। विश्वव्यापी कोरोना महामारी के कारण छत्तीसगढ़ में 24 मार्च से लॉकडाऊन की घोषणा राज्य सरकार द्वारा की गई ।

इस लॉकडाऊन अवधि में भी मज़दूरों को दो वक्त का भोजन मुहैया हो, वे भूखे न रहें - मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की सोच के अनुरूप सत्यनारायण शर्मा, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, भारत स्काउट गाइड ने सूखे खाद्यान्न वितरण की योजना बनाई गई और अमलीजामा पहनाने की जिम्मेदारी स्काउट गाइड को सौंपी गई।

फलस्वरूप राज्य में लॉकडाउन के शुुरुआती दौर से ही 23 दिन तक लगातार लगभग 24 लाख रुपये के 7000 सूखा खाद्यान्न पैकेट ज़रूरतमंद नागरिकों में वितरित किया गया।

भारत स्कॉउट्स एवं गाइड्स छत्तीसगढ़ जिला संघ रायपुर ने कोरोना काल में जरूरतमंद लोगों तक राशन पहुँचाने की इस महती जिम्मेदारी को शिक्षा विभाग के स्थानीय जिला शिक्षा कार्यालय के साथ मिलकर सफलतापूर्वक निभाई है।

यह भी पढ़ें  :अंतर्राज्यीय और अंतर जिला आवागमन के लिए ई-पास रहेगा जरूरी : दिशा-निर्देश जारी

उल्लेखनीय है कि ये खाद्यान्न पैकेट 'डोनेशन आन व्हील्स'  जिला प्रशासन के माध्यम से ऐसे जरूरत मंद लोगों तक पहुँचाया गया।

इसके अलावा जिले के चार विकासखंडों - धरसींवा, तिल्दा, आरंग व अभनपुर में क़रीब 4300 मास्क स्काउट गाइड रोवर रेंजर एवं लीडर्स द्वारा 23 मार्च से 26 मई के बीच वितरण किया गया।

भारत स्कॉउट्स एवं गाइड्स छत्तीसगढ़ जिला संघ रायपुर जिला के मुख्य आयुक्त सुरेश शुक्ला ने एक पत्रकारवार्ता में बताया है कि "भारत स्कॉउट्स एवं गाइड्स  की पहचान ही राष्ट्रीय भावना से ओतप्रोत, जनजागरूकता व सेवाभावी कामों के लिए है।" किसी भी परिस्थितियों में वे सजगता से ऐसे कामों के निवर्हन के लिए तत्पर रहते हैं। गाइड सीमित संसाधन एवं विषम परिस्थितियों में जीवन जीने की कला के मंत्र पर काम करती आई है। इसका आदर्श वाक्य है मुस्कुराते रहा, कोशिश, तैयार और सेवा।

भारत स्कॉउट्स एवं गाइड्स द्वारा बालक-बालिकाओं को प्रशिक्षत करने का मुख्य उद्देश्य है कि उनमें शारीरिक, मानसिक, आध्यात्मिक और आंतरिक शक्ति का विकास है जो राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय व स्थानीय स्तर पर उपयोगी सिद्ध हो सके।

कोरोना संक्रमण के बीच लॉकडाउन के दौरान  11अप्रैल से लगातार 3मई तक 23 दिन स्कॉउट गाइड फेलोशिप, शिक्षा विभाग रायपुर के साथ मिलकर लगभग 7 हजार राशन पैकेट (5 किलो चावल, 2 किलो आटा, आधा किलो दाल, आधा किलो बेसन व 1 किलो नमक) शासन को दिए।

यह भी पढ़ें  :दर्दनाक : गैस सिलेंडर फटने से एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत, मृतकों में 5 साल की बच्ची भी शामिल

प्रथम दिन वरिष्ठ कांग्रेस विधायक एवं राष्ट्रीय उपाध्यक्ष भारत स्कॉउड्स एवं गाईड्स सत्यनारायण शर्मा के हाथों इस अभियान की शुरूआत हुई। इसके बाद सर्व श्री मान  शिक्षा मंत्री डॉ. प्रेमसाय टेकाम, डॉ. आलोक शुक्ला प्रमुख सचिव शिक्षा, संचालक लोक शिक्षण जितेंद्र शुक्ला, अजय तिवारी, अध्यक्ष खादी ग्रामोद्योग छत्तीसगढ़, महिला समूह के द्वारा, पंकज शर्मा, महंत रामसुंदर दास, विधायक विकास उपाध्याय, विधायक कुलदीप जुनेजा विधायक विनोद चंद्राकर, मुख्यमंत्री के राजनीतिक सलाहकार राजेश तिवारी, महापौर एजाज ढेबर, सभापति प्रमोद दुबे, प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मोहन मरकाम,मान विधायक,मान. अनिता शर्मा, मान.विधायक कुलदीप जुनेजा, डॉ. श्री भारतिदासन रायपुर कलेक्टर व श्री आरिफ शेख वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आदि ने खाद्यान्न वाहन को क्रमश: पखवाड़े भर अलग-अलग दिन उपस्थित रहकर हरी झंडी दिखाई।

 22 वें दिन प्रदेश के मुख्य सचिव श्री आर. पी. मंडल ने 700 पैकेट से लदी दो वाहनों को झंडी दिखा इस महती अभियान को समर्थन देकर हौसला बढ़ाया था। अंतिम दिवस 23 वें दिन पूर्व मुख्यसचिव विवेक ढाँढ ने वाहन को झंडी दिखा खाध्यन्न वित्तरण व्यवस्था  की पूर्णाहुति दी।

 इस नेक कार्य के लिए इन सभी ने भारत स्कॉउट्स एवं गाइड्स छत्तीसगढ़ जिला संघ रायपुर के कार्यों की प्रशंसा की है ।

इस दरम्यान लोगों को कोविड-19 से सावधान करने के साथ ही कोरोना की प्रतिकृति बनाकर दो वाहनों में लोकगीत "कोरोना ल हराना है" के गाने के साथ पूरे रायपुर नगर में जागरुकता अभियान भी चलाया गया।

यह भी पढ़ें  :IPS अधिकारियों की फेरबदल - IPS आरिफ शेख होंगे एंटी करप्शन ब्यूरो के प्रमुख, IPS नेहा चंपावत को मिला गृह विभाग

आने वाले समय में कोरोना काल के दौरान स्काउ्ट गाइड्स के बच्चों के माध्यम से स्कूल खुलने की स्थिति में जागरूकता अभियान चलाकर यह बताया जायेगा कि कोरोना का संकट अभी नियंत्रित है किन्तु टला नहीं हैं। इसलिए हम सभी को अतिरिक्त सावधानी बरतनी है और दूसरों को भी सुरक्षित रहने के लिए जागरूक करना है।

सोशल डिस्टेंस का पालन कैसे करना है? यह भी स्कूली विद्यार्थियों को बताया जायेगा, ताकि अधिकाधिक सुरक्षित रह सकें।

यह भी पढ़ें  :पकड़ी गई बच्चा चोरी करने वाली महिला,चोरी किए गए बच्चे को बता रही है अपना बच्चा : देखिए पूरी खबर

रायपुर जिले में कब, बुलबुल, स्कॉउट्स, गाइड्स, रोवर्स, रेंजर्स यूनिट की अद्धतन जानकारी -
 
प्रायमरी स्कूल - कुल सरकारी स्कूल 757 में 94920 स्टूडेंट। गैर सरकारी स्कूल 188 में 122554 स्टूडेंट। कब यूनिट 311 में 7464 कब। 318 बुलबुल यूनिट में 7632 बुलबुल हैं।
 
मीडिल स्कूल -
कुल 461 सरकारी स्कूल में 68048 स्टूडेंट। 354 गैर सरकारी स्कूल में 57084 स्टूडेंट। 408 स्कॉउट यूनिट में 9792 स्कॉउट्स। गाइड - 379 यूनिट में 9096गाइड्स हैं।

हाईस्कूल -
कुल 58 सरकारी स्कूल में 46351 स्टूडेंट। 98 गैर सरकारी स्कूल में 31630 स्टूडेंट। 125 स्कॉउट यूनिट में 4000 स्कॉउट्स। गाइड - 140 यूनिट में 4480 स्कॉउट्स हैं।

हायर सेकेण्डरी स्कूल-
कुल 150 सरकारी स्कूल में 25993 स्टूडेंट। 229 गैर सरकारी स्कूल में 22041 स्टूडेंट। 218 रोवर यूनिट में 5232 रोवर्स। 239 रेंजर यूनिट में  - 5736 रेंजर्स हैं।
ओपन यूनिट ओवर/रेंजर-
कुल यूनिट 16। 10 रोवर यूनिट में 240 रोवर्स।  6 रेंजर यूनिट में 120 रेंजर्स।
ओपर यूनिट स्कॉउड / गाइड

कुल यूनिट 6। 3 स्कॉउट यूनिट में 96 स्काउट्स। 3 गाइड यूनिट में 96 गाइड्स हैं।
     
इस पूरे अभियान में मार्गदर्शन देने वाले मान सत्यनारायण शर्मा, विधायक  मान शिक्षा मंत्री डॉ. टेकाम जी मुख्य सचिव, प्रमुख सचिव, सभी विधायकों  एवम सभी प्रेरणास्त्रोत सहयोगियों, जिला शिक्षा अधिकारी जी.एल. चन्द्राकर एवम धरसींवा विकास खण्ड के निजी शाला संचालकों ने खुले दिल से सहयोग किया।

भारत स्काउट गाइड रायपुर जिला संघ सभी सहयोगियों एवं प्रतिदिन की गतिविधियों को अखबारों चेनलों के माध्यम से जनता तक पहँचाने में लगे पत्रकार साथियों, प्रेस फोटोग्राफर एवं कैमरामैनों का आभार व्यक्त करता है।

यह भी पढ़ें  :

आईएएस डॉ. आलोक शुक्ला को मिली बड़ी जिम्मेदारी, संविदा नियुक्ति पर दी गई संसदीय कार्य के साथ-साथ स्कूल शिक्षा विभाग

 रागनीति के ताजा अपडेट के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर पर हमें फालो करें।

Rate this item
(0 votes)
Last modified on Monday, 01 June 2020 16:06

Leave a comment

Make sure you enter all the required information, indicated by an asterisk (*). HTML code is not allowed.