रायपुर : आज यानी 31 मई को आईएएस डॉ आलोक शुक्ला की रिटायरमेंट की तारीख है पर रविवार हो जाने की वजह से आईएएस अधिकारी को कल यानी शनिवार को ही सेवानिवृत्त होना पड़ा।
गौरतलब है कि प्रदेश के प्रमुख सचिव स्कूल एजुकेशन, प्रमुख सचिव तकनीकी शिक्षा और कौशल विकास के साथ चेयरमैन व्यापम और चेयरमैन माध्यमिक शिक्षा मंडल का चार्ज डॉक्टर आलोक शुक्ला के पास था। जाहिर सी बात है इस विभाग में रहते हुए जो काम डॉक्टर आलोक शुक्ला ने किया इसको आगे जारी रखना किसी अन्य अधिकारी के लिए मुश्किल होगा।
ऐसे में संविदा नियुक्ति देते हुए राज्य शासन ने उन्हें संसदीय कार्य विभाग का प्रमुख सचिव नियुक्त किया है। साथ ही स्कूल शिक्षा विभाग की अतिरिक्त जिम्मेदारी सौंपी है। सामान्य प्रशासन विभाग ने इसका आदेश जारी कर दिया है।
रागनीति के ताजा अपडेट के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर पर हमें फालो करें।