×

Warning

JUser: :_load: Unable to load user with ID: 807

क्वारेंटीन सेंटर में दालभात और हरी सब्जी, नियमित योग, वृद्ध और गर्भवती महिलाओं की विशेष देखभाल Featured

By May 31, 2020 376 0
  • दालभात और हरी सब्जियों से महक जाता है क्वारेंटीन सेंटर
  • नियमित योग करना श्रमिकों की दिनचर्या में शामिल
  • बच्चे, वृद्ध और गर्भवती महिलाओं की विशेष देखभाल

रायपुर : राज्य सरकार एवं स्वास्थ्य विभाग की एडवाइजरी के अनुसार कोरोना संक्रमण की रोकथाम एवं इससे बचाव को ध्यान में रखते हुए अन्य राज्यों से अथवा रेड जोन वाले क्षेत्रों से लौट रहे श्रमिकों के लिए उनके गृह ग्राम के समीप बनाए गए क्वारेंटाइन सेंटरों में 14 दिनों के लिए क्वारंटीन किया जा रहा है।

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निर्देशानुसार प्रवासी श्रमिकों की  देखभाल एवं अन्य आवश्यकताओं की पूर्ति के लिए ग्राम पंचायत सचिव, पटवारी, महिला स्व-सहायता समूह आदि को तैनात किया गया है। इनकी माॅनिटरिंग के लिए तहसील स्तर पर तहसीलदार, विकासखण्ड स्तर पर जनपद सीईओ और अनुविभाग स्तर पर संबंधित अनुविभाग के एसडीएम को जिम्मेदारी दी गयी है।

यह भी पढ़ें  :सप्ताह में 6 दिन व्यवसाय खोलने के फैसले से रायपुर सराफा एसोसिएशन ने जताया मुख्यमंत्री का आभार

जांजगीर-चांपा जिले के चांपा अनुविभाग के ग्राम सिलादेही हाई स्कूल में 65 श्रमिकों को क्वारंटीन किया गया है।

यहां सुबह  चाय के साथ नाश्ता और दोपहर व रात को भोजन दिया जाता है। श्रमिकों को भोजन मंे दाल-भात, हरी पौष्टिक सब्जी परोसी जा रही है। ताजी  बरबट्टी, परवल और भिण्डी,लौकी सब्जी बनने से पूरा क्वारेंटाइन सेंटर महक जाता है। क्वारेंटाइन सेंटर में रह रहे श्रमिक यहां की भोजन व्यवस्था से खुश हैं और नियम-कायदे का स्वस्फूर्त रूप से खुशी-खुशी पालन भी कर रहे हैं। क्वारेंटीन सेंटर में रहने वाले श्रमिक हमेशा मुंह और नाक को गमछा, मास्क, रूमाल से ढके रहने के साथ ही फिजिकल डिस्टेंसिंग का भी विशेष रूप से ध्यान रख रहे हैं। 

यह भी पढ़ें  :बड़ी खबर : लॉक डाउन की तारीख फिर से बढ़ गई, देखिए क्या-क्या राहत और गाइडलाइंस के साथ आया है लॉक डाउन 5.0

सभी क्वारेंटीन सेंटर की नियमित साफ-सफाई के साथ ही आसपास के बरामदे एवं पेयजल स्थल के आसपास ब्लीचिंग पावडर का छिड़काव तथा श्रमिकों के स्नान और बार-बार हाथ धोने के लिए साबुन व पानी की पर्याप्त व्यवस्था की गई है। क्वारेंटाइन सेंटर में ठहरे श्रमिकों में गर्भवती माताओं, बच्चों और वृद्धजनों के देखभाल की विशेष व्यवस्था की गई है। गर्भवती महिलाओं के स्वास्थ्य की  नियमित, जांच टीकाकरण के लिए स्वास्थ्य विभाग और महिला एवं बाल विकास विभाग संयुक्त रूप से अपनी जिम्मेदारी निभा रहा है। बच्चों के नियमित टीकाकरण के लिए स्वास्थ्य विभाग द्धारा समयबद्ध कार्यक्रम  बनाया गया है। ब्लडप्रेशर, शुगर एवं अन्य बीमारियों से पीड़ित वृद्धजनों को नियमित रूप से निःशुल्क दवाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं।

यह भी पढ़ें  :सुकमा पुलिस को मिली बड़ी सफलता, 5 लाख के इनामी नक्सली के साथ हथियार सप्लायर भी गिरफ्तार

पामगढ़ के महामाया स्कूल क्वारेंटीन किए गए 211 श्रमिको में 101 पुरूष व 111 महिलाएं है। यहां रोज सुबह योग की क्लास लगाई जाती है। क्लास में सकारात्मक विचार, पौष्टिक भोजन और स्वास्थ्य जागरूकता के संबंध में जानकारी दी जाती है।

कोविड 19 के संक्रमण से सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए क्वारंटीन श्रमिकों को दोना पत्तल में भोजन दिया जाता है। इससे स्थानीय ग्रामीणों को भी रोजगार मिल रहा है। भोजन पश्चात दोना-पत्तल को स्वास्थ्य विभाग के निर्देशानुसार गहरे जमीन पर दबाकर उसका डिस्पोजल किया जाता है।

यह भी पढ़ें  :

मुख्यमंत्री बघेल ने 'रोबोट नर्स’ का शुभारंभ कर एम्स रायपुर को सौंपा

धार्मिक टिप्पणी करके फंस गई 'जायरा वसीम', ट्रोल होने के बाद सोशल अकाउंट ही डिलीट कर दिया

न्यायपालिका में अन्याय? ✍️जितेंद्र शर्मा

रागनीति के ताजा अपडेट के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर पर हमें फालो करें।

 

 

Rate this item
(0 votes)
Last modified on Sunday, 31 May 2020 08:25

Leave a comment

Make sure you enter all the required information, indicated by an asterisk (*). HTML code is not allowed.