रायपुर : आज यानी 11 मई को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मुख्यमंत्री सहायता कोष की राशि से संबंधित हिसाब किताब को जनता के सामने रखा।
उन्होंने कहा कि - मैं आप सबके बीच “मुख्यमंत्री सहायता कोष” का हिसाब रख रहा हूँ। मैं बताना चाहूँगा कि बीते 24 मार्च से लेकर 7 मई तक मुख्यमंत्री सहायता कोष में विभिन्न दान दाताओं के द्वारा कुल 56 करोड़ 4 लाख 38 हज़ार 815 रुपए की राशि प्राप्त हुई है।
जिसमें से कोरोना की रोकथाम एवं जरूरतमदों की सहायता के लिए राज्य के सभी जिलों को 10 करोड़ 25 लाख 30 हजार रूपए की राशि जारी की जा चुकी है। संकट के समय में आप सरकार पर इतना भरोसा जता रहे हैं तो पारदर्शिता को बरकरार रखना मेरा भी कर्तव्य है। विश्वास है आपका सहयोग आगे भी मिलेगा।
यह भी पढ़ें : अच्छी ख़बर - 4 और कोरोना मरीज हुए स्वस्थ्य, कुल 6 एक्टिव केस

यह भी पढ़ें :भाजपा ने प्रदेश स्तरीय प्रदर्शन का किया ऐलान, प्रदर्शन का अंदाज भी अलग होगा
रागनीति के ताजा अपडेट के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर पर हमें फालो करें।