होली के दो दिन बाद एक पुराना वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें शाहरुख खान पत्नी गौरी के साथ होली खेलते नजर आ रहे हैं ।
दरअसल, ये फिल्म मेकर सुभाष घई की होली पार्टी थी। जहां शाहरुख और गौरी पहुंचे थे । यहां दोनों को एक-दूसरे के रंग लगाते और नाचते-गाते देखा गया । यह वीडियो साल 2000 का है । इस वीडियो को सुभाष घई ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर भी शेयर किया है ।
वीडियो शेयर करते हुए सुभाष घई ने लिखा, 'मुक्ता आर्ट्स में कभी ऐसे होली मनाई जाती थी.... आप सभी को होली की बहुत-बहुत बधाई।' वीडियो में दिख रहा है कि शाहरुख एक पानी के भरे टैंक में कूद जाते हैं । इसके बाद वो ढोल पर गौरी के साथ डांस करते दिख रहे हैं । गौरी ने टॉप और शॉर्ट स्कर्ट पहनी हुई है ।