The RAGNEETI is periodical magazine and the news portal of central India with the political tone and the noise of issues. Everything is in this RAGNEETI. info@ragneeti.co.in
Owner/Director : Bhagwat Sharan Singh
Office Address : New Bus Stand, Shiv Mandir Road, Khairagarh. C.G
होली के त्यौहार को शांतिपूर्ण ढंग से मनाने और यात्री सुरक्षा व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए आरपीएफ ने कमर कस ली है। इसे देखते हुए रायपुर रेलवे मंडल में रेलवे सुरक्षा बल के जवानों और अधिकारियों की छुट्टी होली तक रद कर दी गई है। ट्रेनों में अतिरिक्त फोर्स चलाई गई है। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के मुख्यालय से यह आदेश जारी हुआ है।
अत्यंत आवश्यक होने पर ही किसी सुरक्षा जवान को छुट्टी मिलेगी। आरपीएफ के अधिकारी का कहना है कि होली में ट्रेनों में होने वाली भीड़ को देखते हुए होली तक सभी की छुट्टी निरस्त कर दी गई है।
बता दें कि रायपुर रेलवे स्टेशन से एक दिन में तकरीबन 112 ट्रेनें गुजरीं हैं तथा करीब 70 हजार यात्री एक दिन में सफर करते हैं। त्योहार पर ट्रेनों में भीड़ बढ़ जाती है। खासकर अन्य राज्यों से रोजी रोटी तलाश में आने वालों को त्यौहार पर अपने घर की ओर लौटना होता है। इसके चलते लंबी दूरी की गाड़ियों में बड़ी संख्या में मुसाफिरों की भीड़ उमड़ती है। ऐसे में अव्यवस्था उत्पन्न हो जाती है। जिसको देखते हुए आरपीएफ रायपुर मंडल ने सुरक्षा व्यवस्था के कड़े बंदोबस्त कर लिए हैं।
आरपीएफ के अधिकारी ने बताया कि रायपुर रेलवे मंडल में कुल 394 कर्मचारी और अधिकारी हैं। रेलवे प्रशासन ने ट्रेनों और स्टेशनों पर गस्त बढ़ा दी है। कंट्रोल रूम में भी एक्सपर्ट बैठा दिए गए हैं, जिससे वह स्टेशन पर होने वाली पल-पल की गतिविधियों पर नजर रख सकें।
सुरक्षा व्यवस्था चुरुस्त-दुरुस्त रखने के सभी की अलग अलग स्थानों में ड्यूटी की सूची बनाई गयी है। इसके लिए ट्रेनों में अतिरिक्त स्कार्ट भी चलाया गया है, जो यात्रियों पर नजर रखेगा। खासकर महिला बोगियों में भी सुरक्षा व्यवस्था दुरुस्त रहेगी। आरपीएफ के सभी थाना प्रभारियों को भी निर्देश दिए गए हैं कि वह पोस्ट पर गाड़ियों को चेक करे। महिला बोगियों पर भी विशेष नजर रखें।
होली के त्योहार के सीजन में रायपुर रेलवे स्टेशन व यात्री सुरक्षा के लिए आरपीएफ में युवा जवानों की टीम का गठन हुआ है। आर्म्स एवं वॉकी-टॉकी से लैस टीम के जवान सादे लिबास में ट्रेनों और प्लेटफॉर्म पर चौकसी करेंगे।