टीवी के जाने-माने अभिनेता मनमीत ग्रेवाल ने बीती रात फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
खबर मिली है कि बहुत ज्यादा डिप्रेशन में थे,उनकी आर्थिक स्थिति ठीक नहीं चल रही थी जिसकी वजह से उन्होंने यह कदम उठाया जानकारी अभी मिली है कि उनके पास मकान का किराया देने के लिए भी पैसे नहीं थे।
"हिंदुस्तान टाइम" के मुताबिक एक्टर काफी परेशान था और मनमीत ने गहने भी गिरवी रखे हुए थे जिसकी वजह से काफी तनाव में चल रहा था।
आइए जानते हैं मनमीत ग्रेवाल के बारे में :
मनमीत ग्रेवाल को पहचान उनकी टीवी सीरियल "आदत से मजबूर" से मिली थी इसके साथ ही हाल ही में मनमीत एंड टीवी पर आने वाली सीरियल "कुलदीपक" में दिखाई दिए थे

मनमीत 29 साल के थे और 2 साल पहले ही उनकी शादी हुई थी दिल्ली के रहने वाले मनमीत करीब 8 साल पहले मुंबई आए थे मनमीत के माता-पिता पंजाब में रहते हैं।
जानकारी के मुताबिक मनमीत काफी दिनों से काम की तलाश में स्ट्रगल कर रहे थे पर काम नहीं मिलने की वजह से काफी तनाव में चल रहे थे। बताया जा रहा है कि उन्होंने आसपास के लोगों से भी मदद मांगी पर किसी ने मदद नहीं की।
लॉक डाउन की वजह से उनके काम में रुकावट आ गई थी पैसों की तंगी चल रही थी उन्होंने अपने काम और परिवार के लिए कुछ कर्ज ले रखा था जिसके बाद पूरी तरह से डिप्रेशन में आकर उन्होंने 16 मई की रात फांसी का फंदा गले में डाल दिया और आत्महत्या कर ली। बताया जा रहा है कि गार्ड ने आकर फंदा उनके गले से निकाला इसके बाद अस्पताल में डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
मनमीत ने जब आत्महत्या की इस दौरान उनकी पत्नी किचन में खाना बना रही थी जब कुर्सी से कुछ गिरने की आवाज आई तो मनमीत की पत्नी भाग कर गई और मनमीत को पकड़ लिया मदद के लिए काफी आवाजें भी लगाई लेकिन कोई नहीं आया ।
"हिंदुस्तान टाइम" के मुताबिक एक्टर काफी परेशान था और मनमीत ने गहने भी गिरवी रखे हुए थे जिसकी वजह से काफी तनाव में चल रहा था।
रागनीति के ताजा अपडेट के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर पर हमें फालो करें।