समाज सेवा के जरिए लोगों से सराहना पा चुके पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर शाहिद अफरीदी अब आलोचना के शिकार हो रहे हैं। कारण है, उनका वह वायरल वीडियो जिसमें वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ-साथ भारतीय सेना के प्रति भी जहर उगलते दिखाई दे रहे हैं।
सोशल मीडिया पर वायरल वीडयो के बाद लोगों ने उन भारतीय क्रिकेटरों को भी ट्रोल किया, जिन्होंने अफरीदी को सपोर्ट किया था। दरअसल, अफरीदी ने बयान ही ऐसा दिया है कि उनकी आलोचना होनी ही थी।
यह भी पढ़े : 350 km चलकर सुकमा पहुंचे मजदूर ने कहा- "सरकार पर चवन्नी भर भी विश्वास नहीं है", उसी की जुबानी जानें पूरी कहानी
वीडियो संभवत: पाक अधिकृत कश्मीर के किसी गांव का है। वहीं भीड़ के बीच खड़े शाहिद अफरीदी कह रहे हैं, ‘मैं आपके खूबसूरत गांव में हूं और बहुत ज्यादा खुश हूं। पूरी दुनिया में महामारी फैली हुई है। अल्लाह सब की हिफाजत करें, पर इससे बड़ी बीमारी मोदी के दिल-ओ-दिमाग में है। और वह बीमारी मजहब की बीमारी है। मजहब को लेकर वो सियासत कर रहे हैं और हमारे कश्मीरी भाई, कश्मीरी बहनों और बुजुर्गों पर ज़ुल्म कर रहे हैं, उनको इस दुनिया में जवाब देना होगा और आगे भी जवाब देना होगा।’
‘वैसे तो मोदी बहुत दिलेर बनने की कोशिश करता है, पर है बहुत डरपोक।’
यह भी पढ़े : बड़ी खबर : एक और कोरोना मरीज इस जिले से पाया गया, और 2 करोना मरीज डिस्चार्ज हुए
अफरीदी ने एक और बड़ी बात कही, और भारतीय सेना पर निशाना साधा….
अफरीदी ने कहा- ‘मोदी ने छोटे से कश्मीर के लिए 7 लाख की फौज लगा रखी है, जबकि हमारे पूरे मुल्क में 7 लाख की फौज है। मोदी को पता नहीं है कि इस 7 लाख फौज के पीछे हमारी पूरी फौज खड़ी हुई है। मैं सलाम करता हूं पाक फौज को। और खास तौर पर उन लोकल लोगों को जो पाक फौज का साथ दे रहे हैं।’
इसलिए ट्रोल हुए भारतीय क्रिकेटर हरभजन और युवराज
इस वीडियो के सामने आने के बाद लोग, पूर्व भारतीय क्रिकेटर हरभजन सिंह और युवराज सिंह को जमकर ट्रोल कर रहे हैं, ट्रोल की वजह साफ है की हाल ही में हरभजन सिंह और युवराज सिंह ने शाहिद अफरीदी को अपना बहुत अच्छा दोस्त बताया था और उनके द्वारा चलाए जा रहे राहत फंड में पैसे जमा करने की अपील भी की थी।
यह भी पढ़े :बड़ा फैसला: अन्य राज्यों से लौटे छत्तीसगढ़ियों को मई-जून में मिलेगा 5 किलो खाद्यान्न
कश्मीर को लेकर बौखलाए अफरीदी ने भारतीय वायु सेना के जवान अभिनन्दन के प्रति भी अपनी बौखलाहट दिखाई। अफरीदी ने कहा- ‘हमने उसे हवा में मारकर, फिर चाय पिलाई और वापस भेज दिया। हम शान्ति पसंद लोग हैं पर सिर्फ तब तक जब तक कि हमसे शांति से पेश आएं।’
यह भी पढ़े :
रागनीति के ताजा अपडेट के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर पर हमें फालो करें।