The RAGNEETI is periodical magazine and the news portal of central India with the political tone and the noise of issues. Everything is in this RAGNEETI. info@ragneeti.co.in
Owner/Director : Bhagwat Sharan Singh
Office Address : New Bus Stand, Shiv Mandir Road, Khairagarh. C.G
SBI अपने कस्टमर्स की सुविधाओं के लिए लगातार नए-नए कदम उठाता रहता है। इन्ही सुविधाओं में बैंक ने एक और फैसला लिया है। और 28 फ़रवरी तक अंतिम तिथि रखी है। अगर आप भी स्टेट बैंक के खाताधारक हैं तो 28 फरवरी तक यह जरूरी काम निपटा लें नहीं तो आपका भी खाता बंद हो जाएगा।
दरअसल, SBI ने अपने ग्राहकों को अपने बैंक खाते से जुड़ी KYC प्रक्रिया पूरी करने को कहा है। अगर वो ऐसा नहीं करते हैं तो उनके बैंक खाते से लेन देन रोक दिया जाएगा। RBI द्वारा लिए गए फैसले के बाद बैंक ने यह कदम उठाया है।
क्या है KYC प्रक्रिया
KYC अर्थात Know Your Customer का मतलब होता है बैंक के कस्टमर के बारे में पूरी जानकारी। इसके तहत बैंक आपसे आपके नाम, पते, जन्म तारीख के अलावा और भी जरूरी जानकारियां मांगता है। इसके लिए वो आधार कार्ड, वोटर आईडी कार्ड आदि जरूरी होता है। अगर आप यह कागजात पेश नहीं करते तो आपकी जानकारी अधूरी रहती है और ऐसे में बैंक आपका खाता बंद कर देता है ताकि उससे कोई आनाधिकृत लेनदेन ना हो।
SBI कई दिनों से अपने ग्राहकों को मैसेज भेजकर अलर्ट कर रहा है। अपने SMS में बैंक ने कहा है कि रिजर्व बैंक के निर्देशों के अनुसार आपको अपने बैंक खाते में सारी जानकारी अपडेट करवानी जरूरी है।
कैसे करवाएं KYC
अपने खाते में केवायसी अपडेट करवाने के लिए आपको बैंक जाना होगा और वहां अपने नाम, पते और अन्य जानकारी से जुड़े कागजात उपलब्ध करवाने होंगे। जैसे पासपोर्ट, मतदाता पहचान पत्र, ड्राइविंग लाइसेंस, आधार पत्र/कार्ड, नरेगा कार्ड, पेंशन भुगतान आदेश, डाकघरों द्वारा जारी पहचान पत्र, इसके अलावा आपको अपने पते का प्रूफ के लिए आपको अपने घर का टेलीफोन या बिजली बिल, बैंक खाते का पिछले तीन महीने का विवरण, मान्यता प्राप्त अधिकारी द्वारा जारी पत्र, आयकर, जलकर और प्रॉपर्टी टैक्स के पेपपर, क्रेडिड कार्ड स्टेटमेंट जैसी चीजें देनी होंगी। बैंक में आपको एक फार्म के साथ यह कागजात जमा करवाना होंगे।