बैंक से जुडी कोई जरूरी काम को अगर आपने मार्च महीने में टाल दिया है तो उसे महीने के पहले हफ्ते तक ही निपटा लें। क्योंकि मार्च में कई त्योहार पड़ने की वजह से देशभर के एसबीआई (SBI), पंजाब नेशनल बैंक, एक्सिस बैंक और आईसीआईसीआई बैंक सहित तमाम बैंकों की लंबी छुट्टियां पड़ रही हैं।
इसके अलावा बैंको की दूसरे और चौथे शनिवार के अलावा रविवार को भी छुट्टी रहती हैं। कभी-कभी राज्यों में छुट्टी की तारीख अलग-अलग होती है। हालांकि नेशनल हॉलिडे पब्लिक और प्राइवेट सेक्टर के बैंकों के लिए एक ही दिन होता है।
त्योहारों की छुट्टी के अलावा मार्च महीने में बैंक कर्मचारी अपनी कई मांगों को लेकर तीन दिन के हड़ताल में भी जा सकते हैं। बिजनेस स्टैंडर्ड में छपी रिपोर्ट के मुताबिक, बैंक कर्मचारी 11 से 13 मार्च तक हड़ताल पर जा सकते हैं। हालांकि, इसका फैसला 29 फरवरी को इंडियन बैंक एसोसिएशन (IBA) की बैठक में होगा।
मार्च 2020 के बैंक के अवकाश
- 1 मार्च- रविवार
- 6 मार्च-छप्पर कुट (मिजोरम)
- 8 मार्च- रविवार
- 9 मार्च- होलिका दहन
- 10 मार्च-होली
- 14 मार्च- दूसरा शनिवार
- 15 मार्च- रविवार
- 25 मार्च- गुड़ी पाडवा( तेलुगू नववर्ष)
- 28 मार्च- चौथा शनिवार
- 29 मार्च- रविवार
6 दिन लगातार बंद रह सकते हैं बैंक
10 मार्च को होली के बाद 11 से 13 मार्च तक कर्मचारी हड़ताल पर हो सकते हैं, इसके बाद 14 मार्च को दूसरा शनिवार है और 15 को रविवार है इन दोंनों ही दिन बैंक में अवकाश होता है। इसलिए 10 से 15 मार्च तक लगातार 6 दिन बैंक बंद होने की आंशका जताई जा रही है।