×

Warning

JUser: :_load: Unable to load user with ID: 807

SBI और ICICI ने शुरू की नई सेवा, अब बिना ATM कार्ड निकालिए पैसा

देश के सबसे बड़े बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया और ICICI बैंक ने बगैर डेबिट कार्ड के ATM से कैश निकालने की नई सुविधा शुरू कर दी है। जिससे किसी भी ATM से बिना कार्ड के पैसे निकले जा सकते हैं। यह सुविधा अभी चुनिंदा एटीएम पर ही है, लेकिन इसका विस्तार किया जा रहा है।

यह सुविधा SBI के योनो ऐप से संभव हुआ है। SBI के साथ साथ ICICI बैंक भी कार्डलेस कैश विड्रावल सर्विस शुरू कर दिया है। और अब दूसरे बैंकों ने भी इस दिशा में काम करना शुरू कर दिया है। बैंक के 'iMobile' ऐप से इस सेवा का फायदा उठाया जा सकता है।

SBI उपभोक्ता ऐसे कर सकते हैं उपयोग 

सबसे पहले ATM पर योनो ऐप पर लॉगिन करना होगा फिर योने कैश ऑप्शन पर क्लिक करके ATM सेक्शन पर जाएं और राशि दर्ज करें। इसके बाद बैंक से रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर योनो कैश ट्रांजेक्शन नंबर आएगा। इस नंबर की मदद से PIN सेट कर सकते है। इसके बाद किसी भी कार्डलेस ट्रांजेक्शन एटीएम पर योनो कैश ट्रांजेक्शन नंबर और PIN का इस्तेमाल कर कैश निकाला जा सकता है। SBI यूजर्स अभी एक बार में 500 रुपए से लेकर 10,000 रुपए तक की राशि निकाल सकते हैं।

ICICI उपभोक्ता ऐसे कर सकते हैं उपयोग 

SBI के साथ साथ ICICI बैंक ने भी चुनिंदा एटीएम पर कार्डलेस ट्रांजेक्शन सर्विस शुरू कर दी है। बैंक के मोबाइल ऐप 'iMobile' का इस्तेमाल कर देश भर में बने विशेष 1500 एटीएम से बिना कार्ड के राशि निकाली जा सकती है। इस सर्विस का उपयोग करने के लिए 'iMobile' ऐप पर लॉगिन करें और 'Services' में 'Cash Withdrawal at ICICI Bank ATM' चुने। 

उसपर अपना अकाउंट नंबर और राशि दर्ज करें। 4 अंकों वाला स्थायी PIN बनाकर सबमिट करें। रिजस्टर्ड मोबाइल पर तुरंत OTP मिलेगा। इसके बाद किसी भी ICICI Bank ATM पर जाएं और Cardless Cash Withdrawal का विकल्प चुनें। पहले 'enter mobile number' और फिर 'reference OTP number' चुनें। जरूरी जानकारी दर्ज करें राशि निकाल लें। इस तरह एके बार में 20 हजार रुपए तक निकाले जा सकते हैं।

 

 

Rate this item
(0 votes)

Leave a comment

Make sure you enter all the required information, indicated by an asterisk (*). HTML code is not allowed.