सांकेतिक तस्वीर
छत्तीसगढ़ के बस्तर जिले में शनिवार को एक नक्सली हमला हुआ है। इस हमले में दो पुलिसकर्मियों के मारे जाने की खबर है। जानकारी के मुताबिक बस्तर जिले के मारदम क्षेत्र में सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई। गोलीबारी में छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल (CAF) के दो हेड कॉन्स्टेबल ने जान गंवा दी। इसके अलावा सीआरपीएफ का एक जवान भी शहीद है।
जानकारी के मुताबिक बोदली और मालेवाही गांव के पास जंगलों में सुरक्षा बलों की नक्सलियों से मुठभेड़ हो गई। दरअसल मारडूम थाना क्षेत्र में सड़क तैयार की जा रही थी। इसी की सुरक्षा के लिए जवानों को तैनात किया गया था। मगर जब जवान जंगल के बीचोबीच थे, तभी नक्सलियों ने गोलियां चलाना शुरू कर दिया।
घटना की जानकारी मिलने के तुरंत बाद ही अतिरिक्त पुलिस बल को मौके पर भेज दिया गया है। एक अन्य घटना में सीआरपीएफ का एक जवान घायल हुआ है। यह जवान बारूदी सुरंग के विस्फोट से घायल हुआ है। पुलिस ने बताया कि क्षेत्र में नक्सलियों के खिलाफ अभियान तेज कर दिया गया है
महिला समेत तीन नक्सलियों ने किया समर्पण
छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में पुलिस और सीआरपीएफ अधिकारियों के सामने एक महिला सहित तीन नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया है। इन सभी ने 13 मार्च को आत्मसमर्पण कर दिया था। बता दें कि सीआरपीएफ और पुलिस द्वारा राज्य में नक्सलियों के खिलाफ एक अभियान चलाया जा रहा है। कई नक्सलियों ने पहले भी आत्मसमर्पण किया है। पुलिस अधीक्षक शलभ सिन्हा ने कहा कि इस बार तीन नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया है और कुछ के सिर पर नकद इनाम रखा है। आत्मसमर्पण करने वाले नक्सलियों ने खोखली माओवादी विचारधारा पर निराशा व्यक्त की है। आत्मसमर्पण करने वाले नक्सल में से एक ने कहा कि हमने नक्सल संगठन छोड़ने का फैसला किया है। क्योंकि, हम खोखले माओवादी विचारधारा से निराश थे। हम राज्य सरकार के आत्मसमर्पण और पुनर्वास नीति से प्रभावित हैं।
15 लाख के इनामी दो नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण
वहीं, छत्तीसगढ़ में ही 15 लाख रुपये के इनामी दो नक्सलियों ने राजनंदगांव पुलिस के समक्ष शनिवार को आत्मसमर्पण कर दिया। दोनों नक्सली पति-पत्नी हैं।