अंबिकापुर : अंबिकापुर शहर का एक युवक ऑनलाइन क्राइम का शिकार हुआ बुधवार की शाम को अज्ञात व्यक्ति ने फोन कर अच्छी सैलरी वाली जॉब दिलाने का वादा किया और लिंक भेजा इस लिंक पर क्लिक करते ही ₹70000 डेबिट होने का मैसेज आया अपने मोबाइल पर पैसे कटने का मैसेज देख युवक के होश उड़ गए वह समझ गया कि वह ठगा गया है
युवक ने इसकी शिकायत कोतवाली में दर्ज कराई : पुलिस ने साइबर क्राइम के तहत अपराध दर्ज किया 30 वर्षीय आकाश त्रिपाठी पिता जगदंबा प्रसाद त्रिपाठी शहर के मायापुर के रहने वाले हैं बुधवार को 4:30 में मोबाइल पर एक अज्ञात व्यक्ति का फोन आया और उसने अच्छी जॉब और सैलरी दिलाने का वादा किया लिंक के ज़रिए प्रोसेस करने को कहा और एक लिंक शेयर किया लिंक ओपन होते ही युवक को एक एप डाउनलोड हुआ और इसी प्रोसेस के दौरान 70000 रुपए की बैंक ट्रांसेक्शन का मैसेज मिला जिसको दखते ही युवक के होश उड़ गए
बैंक अकाउंट बंद कराया:
युवक ने इस घटना की जानकारी पुलिस को दी और बैंक खाता को ब्लॉक किया पुलिस में साइबर क्राइम के तहत ऑनलाइन ठगी के रूप में इस मामले को दर्ज किया है