बीएस4 वाहनों का स्टॉक खाली करने ऑटोमोबाइल कंपनियों ने रणनीति बना ली है। जिसमे महिंद्रा स्कॉर्पियो से लेकर मर्सीडीज तक भारी छूट दी जा रही है। ऑटोमोबाइल कारोबारियों का कहना है कि उपभोक्ता अगर पसंदीदा कार-बाइक सस्ते में खरीदना चाहते है तो यह उनके लिए आखिरी महीना है। अगले महीने से कार-बाइक के दाम बढ़ जाएंगे।
दोपहिया के दाम 10 हजार रुपये तक और कारों के दाम एक से तीन लाख रुपये तक बढ़ने की सम्भवना है। कारोबारियों का कहना है कि इस साल जनवरी से ही बीएस4 वाहनों की बिलिंग बंद हो गई है, कंपनियों ने बीएस6 वाहनों की बिलिंग शुरू हो चुकी है। जिसके कारण बीएस4 वाहनों का स्टॉक संस्थानों में काफी कम है। उपभोक्ता ऑफर का फायदा उठा सकते हैं। बीएस4 वाहनों में कुछ दोपहिया कंपनियां डील टू डील ऑफर दे रही हैं। यानी जो वाहन नहीं निकल रहे हैं, उनमें ज्यादा छूट दी जा रही है।
जीके होंडा और फोर्ड के संचालक पुनीत पारवानी का कहना है कि बीएस6 वाहनों के दाम अधिक होंगे, इसलिए उपभोक्ताओं के पास अभी सस्ती गाड़ियां खरीदने के लिए मौका है। बीएस4 वाहनों का स्टॉक भी काफी कम है। स्कॉय ऑटोमोबाइल्स के संचालक अनिल अग्रवाल का कहना है कि गाड़ियों की कीमतें बढ़ने के पहले उपभोक्ता सस्ती कार खरीद सकते हैं। उनके संस्थान में तो बीएस4 वाहनों का स्टॉक क्लीयर हो चुका है।
कंपनियां उपभोक्ताओं को आसान फाइनेंस सुविधा उपलब्ध करा रही हैं। कार्पोरेट अधिकारियों के साथ शासकीय कर्मियों को विशेष ऑफर और छूट है। चुनिंदा मॉडल्स पर 90फीसद तक फाइनेंस है।