×

Warning

JUser: :_load: Unable to load user with ID: 807

दीवाल फांदकर भागता कैदी,खेतों में पकड़ाया  Featured

 

खैरागढ़ 00 रविवार को उप जेल सलोनी में बंद एक कैदी फरार होने के कुछ ही घंटों में धरा गया। भागने में मदद करने वाला दूसरा कैदी जेल के भीतर ही पकड़ा गया। दरअसल, सलोनी जेल में बंद मध्य प्रदेश के आगर मालवा जिले के रहने वाला मोहनलाल अजमेरिया और राजनांदगांव के रहने वाला अमित सिंह ने मिलकर जेल की 23 फीट ऊंची दीवार फांदनें की योजना बनाई। दीवार फांदकर मोहनलाल तो फरार हो गया लेकिन अमित सिंह जेल में ही धरा गया। 


बफरा के खेतों में धरा गया मोहनलाल


मोहनलाल के फ़रार होने की सूचना पर तुरंत हरकत में आए पुलिस विभाग ने ग्रामीणों की सहायता से मोहनलाल को ग्राम बफरा के खेतों में धर दबोचा। फ़िलहाल, दोनों कैदियों पर धारा 224 के तहत कार्यवाही की जाएगी। लेकिन जेल प्रशासन की चूक और बाक़ी सहायकों पर क्या कार्रवाई होती है। यह बड़ा सवाल है ?

 

रेप के आरोप में बंद है मोहनलाल,अमित पर है लूट का आरोप

 

मोहन लाल अजमेरिया सलोनी जेल में नाबालिग के अपहरण व बलात्कार के गंभीर आरोप में बंद है। तो अमित सिंह लूट के अपराध में बंद है। 

 

इन बिंदुओं पर होगी जांच

 

दोनों अपराधियो ने कब और कैसे की जेल से भागने की कोशिश


क्या जेल के किसी कर्मचारी ने भी भागने में मदद


इतनी सुरक्षा के बावजूद जेल से भागने में कैसे सफल हुए कैदी


प्रहरी से हुई चूक,किया गया है निलंबित - योगेश बंजारे,सहायक जेल अधीक्षक


सहायक जेल अधीक्षक योगेश बंजारे ने बताया कि कैदी मुख्य दीवार पार करने में सफल हो गया था। वहां पर तैनात प्रहरी अखिलेश जायसवाल से चूक हुई थी, जिसे केन्द्रीय जेल अधीक्षक आर आर राय ने निलंबित कर दिया है। कैदी 8 बजके 5 मिनट में फरार हुआ था।

Rate this item
(0 votes)

Leave a comment

Make sure you enter all the required information, indicated by an asterisk (*). HTML code is not allowed.