ख़ैरागढ़ 00 पुलिस कार्यवाही के बावजूद शहर में गांजे का व्यापार एक बार फिर पैर पसार रहा है। पुलिसिया गश्त को धत्ता बताते हुए खुलेआम गांजा बेच रहे हैं। नगर के शिव मंदिर रोड, दाउचौरा,इतवारी बाज़ार, तुरकारी पारा जैसे रिहायशी इलाकों में न केवल खुले आम गांजे की बिक्री हो रही है। बल्कि खुले आम गाँजा खोरी भी हो रही है। गंजेडियो के लगते जमघट ने लोगों का जीना दूभर कर दिया है। खासकर रिहायशी इलाकों के लोग खासे परेशान हैं। क्योंकि गांजा खरीदने के लिए इन गंजेडियो का जमावड़ा सुबह से इन इलाकों में लगा रहता है। जो देर तक छंटता है। पुलिस की आती जाती गाड़ियों का भी इन पर कोई प्रभाव नहीं पड़ता।
करते हैं गाली - गलौच
गांजा का व्यापार करने वाले लोग आसपास के रहवासियों के आपत्तियों पर गाली गलौच जैसी हरक़तों पर उतारू हो जाते हैं। जिसकी वजह से अब आम जन भी इनके खिलाफ पुलिस में शिकायत करने से डरते हैं। जिसकी वजह से मामले में पर कार्यवाही सामने नहीं आती।
शहर में बेखौफ,तो गांव निरंकुश
जहां शहर में गांजे के तस्कर पूरी तरह से बेखौफ हैं। तो गांव में तस्करों की निरंकुशता छुपी नहीं है। इन्हें ने किसी प्रकार से जनमानस का डर है। और न ही पुलिसिया तंत्र का खौफ है। जिसकी वजह से गांजे का व्यापार लगातार बढ़ रहा है।
लग्ज़री गाड़ियों में तस्करी
शहर में सालों से गांजा तस्करी के लिए अंतराज्यीय गिरोह सक्रिय है। जो महंगी और लक्सरी गाड़ियों में गांजे की तस्करी करता आ रहा है। इसके साथ ही रेत की डंफरो के बीच में छिपाकर भी गांजे की खेप शहर में लाए जाने की जानकारी मिल रही है। इसके साथ ही शहर में चुनिंदा स्थानों से छोटे तस्करों के माध्यम से गांजा गांवों में पहुंचाया जा रहा है।
ज़द में हैं नौनिहाल
गांजे के इस ज़द में नौनिहाल बड़ी संख्या में हैं। जो स्कूल छोड़कर गांजा ले रहे हैं। हालात इस कदर खराब है कि सुबह से ही अमूमन 15 - 16 साल के लड़कों की टोलियां गांजे की खोज में भटकते रहते हैं। और कुछ चुनिंदा स्थानों में रात तक भीड़ लगाए रहते हैं।
लगातार की जा रही कार्यवाही - राजेश देवदास,टीआई,ख़ैरागढ़
थाना प्रभारी राजेश देवदास ने बताया कि शराब - गांजा को लेकर लगातार कार्यवाही की जा रही है। हर स्तर पर सीधी कार्यवाही की जा रही है।