The RAGNEETI is periodical magazine and the news portal of central India with the political tone and the noise of issues. Everything is in this RAGNEETI. info@ragneeti.co.in
Owner/Director : Bhagwat Sharan Singh
Office Address : New Bus Stand, Shiv Mandir Road, Khairagarh. C.G
ख़ैरागढ़. साल 2008 से बसे विद्या नगर में 12 साल बाद भी न सीसी रोड है,न नाली है और न ही अन्य सुविधाएं। जिस विद्या नगर के कॉलोनी पर पालिका ने अवैध प्लाटिंग के आरोपों के बाद एफआईआर दर्ज के लिए आवेदन दिया है। उसके रहवासी सभी जरूरी सुविधाओं के लिए राशि काफी दिनों पहले से जमा करा चुके हैं। इसके बावजूद न सड़क बनी,न नालियां बनी है। बिजली का पोल भी रहवासियों ने खुद के पैसे जमा कर लगवाए हैं। इसके ठीक उलट धरमपुरा स्थित कुशालचंद बोथरा की ज़मीन में पूरी तरह से बसाहट न होने के बावजूद सीसी रोड और नाली जैसी व्यवस्था है। प्लॉट में बिजली के पोल की भी उचित व्यवस्था है।
पालिका को दोहरी पॉलिसी
प्रथम दृष्ट्या यह तय हो चुका है कि दोनों ही कॉलोनियां अवैध हैं। फिर कार्यवाही में 2 पॉलिसी बरते जाने पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं। क्योंकि जिस कॉलोनी को 12 साल पहले डेवलप किया जा चुका है। और जहां 90 फीसदी मकानों में बसाहट है। वहाँ सुविधाएं मुहैया कराने के बजाय पालिका कॉलोनाइजर के खिलाफ एफआईआर दर्ज करा रही हैं। वहीं जहां अभी मात्र प्लाट है,वहां पर भी केवल नोटिस जारी की गई है।
जो प्लॉट लिए,वही उठा रहे सुविधाओं का खर्चा
विद्या नगर के रहवासी हर एक चीज़ का पैसा खुद ही वहन कर रहे हैं। और उन्होंने ज्यादातर सुविधाओं मतलब बिजली के लिए बिजली विभाग,सड़क नाली के लिए नगरपालिका में पैसा जमा करा दिया है। उसके बावजूद सुविधाओं से वंचित हैं।
मास्टरप्लान में है असली झोल
भले नगर एवं ग्राम निवेश के अधिकारी मामले में अलग दिखाई दे रहे हैं। लेकिन अवैध प्लॉटिंग का असली झोल नगर एव ग्राम निवेश के बनाएं हुए मास्टरप्लान 2031 में ही है। पूरा मास्टरप्लान पूंजीपति ज़मीन मालिको को लाभ पहुंचाने के लिए बनाया गया है। ख़ैरागढ़ के इन पूंजीपति ज़मीन मालिकों की जमीनों को मास्टरप्लान में उनकी मंशा अनुसार आवसीय दिखाया गया है।जिसकी वजह से नियमों में गोलमाल कर ये पूंजीपति ज़मीन की प्लाटिंग कर लेते हैं। और आम आदमी कुछ वर्ग फ़ीट ज़मीन की प्लाटिंग के लिए भटकता रहता है।
सोनेसरार में बाईपास बनने से पहले ज़मीन हुआ आवासीय मार्क
नगर के एक बड़े व्यवसायिक समूह के सदस्य ने सोनेसरार में बाईपास स्वीकृत होने के ठीक बाद लगभग एकड़ के आसपास कृषि भूमि खरीदी। सड़क निर्माण होने से पहले ही उक्त ज़मीन को नगर निवेश ने आवासीय मार्क कर दिया। अब सड़क निर्माण कर दिया गया है तो आने वाले दिनों में अब उसी कम कीमत में खरीदी गई ज़मीन में करोड़ों का मुनाफा कमाया जाएगा। भाजपा की सत्ता में तहसीलदार से लेकर बाबू तक को धमकाने वाले उक्त सदस्य अब कांग्रेस विधायक के दरवाजे पर माथा रगड़ते देखे गए हैं।
नियमानुसार होगी कार्यवाही - सीएमओ
पालिका के सीएमओ सूरज सिदार ने बताया कि नियम के अनुसार कार्यवाही जारी है। अवैध प्लाटिंग करने वालों पर कड़ी कार्यवाही की जाएगी।