×

Warning

JUser: :_load: Unable to load user with ID: 807

सफलता में कभी विपन्नता आड़े नहीं आती - डॉ. अनुराग Featured

खैरागढ़ . सेना ट्रेनिंग संस्थान ड्रीम्स अकादमी ने शिक्षक दिवस पर सांस्कृतिक भवन में कार्यक्रम आयोजित किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद गंडई एसडीओपी डॉ. अनुराग झा ने कहा कि सफलता में कभी विपन्नता आड़े नहीं आती। यदि लगन हो तो व्यक्ति अपने तय किए लक्ष्य को पा ही लेता है। डॉ. अनुराग ने अकादमी में अध्ययरत कैडेट्स को पूरी तनम्यता से लक्ष्य को केंद्र में रख अध्ययन करने की सीख दी। अध्यक्षता कर रहे खैरागढ़ एसडीओपी जी सी पति ने ट्रैफिक की सीख देते हुए कहा समय रहते सबसे पहला कार्य है कि आप सभी नियमों की जानकारी ले लें। कार्यक्रम में रिटायर्ड आर्मी पर्सन उत्तम जंघेल,खेल प्रशिक्षक कन्हैया पटेल,जिला कांग्रेस प्रवक्ता अनुराग शांति तुरे भी मौजूद रहे।

 

हेमलाल ने बताया ड्रीम्स अकादमी का इतिहास

हेमलाल वर्मा के द्वारा ड्रीम्स एकेडमी के इतिहास को बताया गया कैसे यह एकेडमी शुरू हुआ व दिनेश साहू ने फोर्स एकेडमी के बारे जानकारी दिया । जिसके बाद अनुराग तुरे ने उपस्थित बच्चों को कैसे धैर्य के साथ परीक्षा पास किया जाए इस पर मार्गदर्शन दिया । रिटर्ड आर्मी उत्तम जी बताया कि कैसे वह बच्चो को ट्रेनिंग देकर उनका मनोबल बढ़ाते है व आज कितने बच्चे चयन हुआ है इसकी जानकारी दिया । क्रीड़ा प्रभारी पटेल ने तीन एस के बारे में बताया कि स्टेप, सिटेम्ना, से हम सही दिशा में फिजिकल सही रख सकते है । 

 

फिज़िकल व मेडिकल पास करने वालों का सम्मान

इस आयोजन में खैरागढ़ के मैदान से आर्मी के फिजिकल व मेडिकल पास करने वाले युवाओं को सबसे पहले सम्मानित किया गया जिसमें सनिप यादव, मुकेश, उमेश जंघेल, लोकेश साहू, दुर्गा प्रसाद, कौशल, बीरेंद्र, जनक साहू , सोनू साहू व मैराथन में एकेडमी का नाम रोशन करने वाले राहुल वर्मा , दुर्गेश , सनिप यादव, संदीप , चुमनल, ओमकार , बालिका में कृतिका यमनी, बबली, मंजू वर्मा , टिकेश्वरी, गौरी, मनीषा, आशा निषद, नीलू ,पूजा धुर्वे , सीमा का सम्मान मेडल दे कर किया गया। संस्था से CAF में चयनित दिनेश वर्मा का भी सम्मानित किया गया। 

 

स्वयंसेवी संस्थाओं का सम्मान 

साथ ही स्थानीय समाज सेवी संस्था निर्मल त्रिवेणी अभियान, शांति दूत , श्री राम गौ सेवा समिति एवं एकरा फाउंडेशन को मेंमेंट से सम्मानित किया गया । कार्यक्रम का संचालन बैधनाथ वर्मा ने कियॉ और समापन जहीन खान ने किया। इस आयोजन में ड्रीम्स एकेडमी के हेमलाल वर्मा, ओमकार वर्मा , लाकेश्वर जंघेल, माखन साहू, करण, दुर्गश पटले, सविता वैष्णव, आनंद गिल्होर, के साथ बच्चे उपस्थित रहे ।

Rate this item
(0 votes)

Leave a comment

Make sure you enter all the required information, indicated by an asterisk (*). HTML code is not allowed.