×

Warning

JUser: :_load: Unable to load user with ID: 807

स्वस्फूर्त बंद रहीं दुकानें,सैकड़ों की संख्या में एकजुट होकर एसडीएम को सौंपा ज्ञापन Featured

खैरागढ़. जिला बनाने की मांग को लेकर गुरुवार को बुलाए गए नगर बंद का व्यापक असर रहा। सुबह से दुकानें ही नहीं खुलीं। जो इक्का दुक्का खुलीं तो वो भी कुछ देर बाद बंद हो गईं। हालांकि कुछ होटल ज़रूर खुले रहे,जो कुछ देर बाद बंद हो गए। जिला निर्माण समिति के आह्वान पर बुलाए गए नगर बंद की वजह से 11 बजे तक वो दुकानें भी नहीं खुलीं। जो अमूमन सुबह से खुल जाती थीं। 

जय स्तंभ पर भरा गया जोश

जय स्तंभ पर सबसे पहले आंदोलनकारियों की भीड़ इकठ्ठा हुई जिसमें अधिवक्ता पंडित मिहिर झा,सुनील पांडेय,घम्मन साहू,अनुराग तुरे,मारुति शास्त्री,चंद्रशेखर यादव ने जोश भरा। सभी ने एक स्वर में जिला बनाने की मांग को बल दिया। पंडित झा ने कहा कि खैरागढ़ जिला बनाने की वर्षो पुरानी मांग के पूरा होने का समय आ चुका है। और सरकार को इस दिशा में कदम आगे बढ़ाना चाहिए। वहीं अधिवक्ता सुनील पांडेय ने कहा कि सैकड़ों की संख्या में एकत्रित भीड़ से अंदाज़ा लगाया जा सकता है। कि लोगों में जिला निर्माण के लिए कितना उत्साह है। और अब खैरागढ़ वासी इस मांग के पूरा होने और अधिक बाट नहीं जोह सकते।

 

जुलूस की शक्ल में किया नगर भ्रमण 

इसके बाद जुलूस की शक्ल में नगर भ्रमण किया गया। नारे लगाए गए। नगर के प्रमुख चौंक चौराहों से होते हुए जुलूस एसडीएम कार्यालय पहुंचा। जहां एसडीएम को ज्ञापन सौंपा गया और जिला निर्माण की मांग तेज़ की गई।

 

ये रही खास बातें 

00 स्वस्फूर्त बंद रहीं दुकानें,व्यापारियों ने दिया पूर्ण समर्थन

00 सभी दलों के लोग रहे शामिल, स्वयं सेवी संस्थाओं ने भी निभाई भागीदारी

00 सुरक्षा के लिए पुलिस ने किए अतिरिक्त उपाय

00 आंदोलन की एक दिशा में अलग अलग टीमें कर रहीं प्रयास

00 हर वर्ग निभा रहा बढ़ चढ़कर भागीदारी 

 

क्रमिक भूख हड़ताल जारी 

जिला निर्माण की मांग को लेकर क्रमिक भूख हड़ताल भी जारी है। प्रतिदिन एक समाजसेवी भूख हड़ताल में बैठ रहा है। समाजसेवी नरेंद्र सोनी,शमशुल होदा खान,राजू यदु,शिवानी परिहार,राजकुमारा बोरकर लगातार भूख हड़ताल पर बैठे हुए हैं। 

 

आज से नियमित रूप से जलेंगी मशाल

गुरुवार शाम से रोज़ाना अंबेडकर चौंक में मशाल जलेंगी। और क्रांति और आंदोलन आगे बढ़ाया जाएगा। साथ ही समय आने पर उग्र आंदोलन की रूपरेखा तैयार की जाएगी। साथ ही आम लोगों में जिला निर्माण को लेकर उठ रहे भ्रम को दूर करना होगा।

Rate this item
(0 votes)
Last modified on Thursday, 26 August 2021 13:09

Leave a comment

Make sure you enter all the required information, indicated by an asterisk (*). HTML code is not allowed.