The RAGNEETI is periodical magazine and the news portal of central India with the political tone and the noise of issues. Everything is in this RAGNEETI. info@ragneeti.co.in
Owner/Director : Bhagwat Sharan Singh
Office Address : New Bus Stand, Shiv Mandir Road, Khairagarh. C.G
राजनांदगांव. विकास की कडी में वार्डाे में कराये जा रहे विकास कार्याे के तहत नगर निगम द्वारा वार्ड नं. 39 आयुर्वेदिक चिकित्सालय के पास मुख्यमंत्री घोषणा अंतर्गत 16 लाख रूपये की लागत से मितानीन प्रशिक्षण केन्द्र का निर्माण कराया गया। जिसका आज महापौर श्रीमती हेमा सुदेश देशमुख द्वारा वार्ड में आयोजित एक सक्षिप्त कार्यक्रम में विधिवत फीता काटकर,पट्टीका का अनावरण कर लोकार्पण किया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम की अध्यक्षता नगर निगम अध्यक्ष श्री हरिनारायण पप्पू धकेता ने एवं महापौर परिषद के प्रभारी सदस्य सर्वश्री मधुकर वंजारी,संतोष पिल्ले,विनय झा, भागचंद साहू, गणेश पवार,राजेश गुप्ता चम्पू, वार्ड के पार्षद श्री शदर पटेल, जिला योजना समिति के सदस्य श्री अमीन हुड्डा, पार्षद श्री अरविन्द्र वर्मा, श्रीमती पूर्णिमा नागदेवे, श्री ऋषि शास्त्री,नामांकित पार्षद श्री एजाजुल रहमान, श्री मामराज अग्रवाल व श्री प्रभात गुप्ता, पार्षद प्रतिनिधि श्री अवधेश प्रजापति व श्री सचिन टुरहाटे, जिला पंचायत सदस्य श्री मोती साहू विशेष रूप से उपस्थित थे। अनावरण के पूर्व वार्ड के महेश मिस्त्री, दुर्गेश धीवर, दुर्गा देवांगन, गोलू फुटान, मनोज यादव, मेंघनाथ रजक, विक्की धीवर, दाऊ धीवर,प्रवीन पटेल, रवि धीवर के द्वारा अतिथियों का पुष्पगुच्छ से स्वागत किया गया। तत्पश्चात अतिथियों द्वारा नव निर्मित मितानीन प्रशिक्षण केन्द्र का लोकार्पण किया गया। कार्यक्रम मेें मितानीन केन्द्र के बाहर गुलमोहर एवं बदाम के पौधे अतिथियों द्वारा रोपित किये गये।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुये महापौर श्रीमती देशमुख ने कहा कि मितानीनों के प्रशिक्षण के लिये भवन का निर्माण किया गया है। जिसका आज विधिवत लोकार्पण किया जा रहा है। मितानीने सरकार की योजना को घर घर पहुचाते हैै और वार्ड में बीमार या प्रसुति के लिये हास्पिटल लेजाते है, इस प्रकार से मितानीने पुन्य का कार्य करती हैै। उन्होंने कहा कि पार्षद एवं वार्डवासियों की मांग अनुसार वार्डो में निर्माण कार्य कराये जा रहे है, इस वार्ड मेे भी प्राथमिकता के आधार पर विकास कार्य कराये जायेगे।
निगम अध्यक्ष श्री धकेता ने भी अपने संबोधन में मितानीन प्रशिक्षण केन्द्र बनने पर शुभकामनाएं दी है। इस अवसर पर सहायक अभियंता संजय ठाकुर, उप अभियंता श्री दीपक महला सहित वार्डवासी उपस्थित थे।
जिला स्वर्णकार संघ राजनांदगांव का निर्वाचन सम्पन्न
सुनील कुमार वर्मा अध्यक्ष निर्वाचित
राजनांदगांव जिला स्वर्णकार संघ के पदाधिकारियों के निर्वाचन के लिये रविवार दिनांक 8 अगस्त को अध्यक्ष श्री राजेश स्वर्णकार के निवास पर निर्वाचन की प्रक्रिया की गयी। जिसमें निर्वाचन उपरांत श्री सुनील कुमार वर्मा अध्यक्ष पद के लिये निर्वाचित हुये। वही कोषा अध्यक्ष के पद के लिये श्री महेश सोनी निर्वाचित हुये, शेष पदों में उपाध्यक्ष श्री कृष्ण कुमार सोनी व श्री विवेक रंजन सोनी को, सचिव श्री बारेलाल सोनी, सयुक्त सचिव श्री अनील नांगवंशी सर्वसम्मति से मनोनित किये गये। इसी प्रकार कार्यकारणीय सदस्य के रूप में श्री सुरेन्द्र सोनी, श्री परमेश्वर चौधरी, श्री बैजू सोनी एवं श्री हरिचरण सोनी को मनोनित किया गया। इस प्रकार तीन वर्ष के लिये नये पदाधिकारी पदस्थ हुये।
निवृत्तमान अध्यक्ष श्री राजेश स्वर्णकार ने नव निर्वाचित अध्यक्ष श्री सुनील वर्मा एवं पदाधिकारियों को शुभकामनाएं देते हुये कहा कि तीन वर्ष के कार्यकाल पूर्ण होने पर निर्वाचन कराया जाना था, परंतु कोरोना काल के कारण निर्वाचन की प्रक्रिया नहीं हो पाई थी, इस वर्ष जिला स्वर्णकार संघ का निर्वाचन कराया गया, जिसमें उपरोक्त पदाधिकारी समाज के लोगों की उपस्थिति में निर्वाचित एवं मनोनित हुये। उन्होने सभी पदाधिकारियों को बधाई देते हुये कहा कि आप सब मिल जुलकर समाज के हित में कार्य करे।
नव निर्वाचित अध्यक्ष श्री सुनील वर्मा ने समाज के उपस्थित जनों का आभार व्यक्त करते हुये कहा कि आप लोगों ने जिस विश्वास के साथ मुझे अध्यक्ष पद के लिये चुना है, उसमें मैं खरा उतरने का भरसक प्रयास करूंगा और आप सबके सहयोग से समाज के हित में मिल जुलकर कार्य करेंगे। समस्त पदाधिकारियों को समाज के लोगों ने भी बधाई एवं शुभमानाएं दी।