पत्थलगांव में आदिवासी स्कूली छात्रा से गैंगरेप का सनसनीखेज मामला सामने आया है। बताया गया कि पत्थलगांव के पतरापाली छिंगबहरी में आदिवासी छात्रा के साथ 9 युवकों ने गैंगरेप किया है।
मिली जानकारी के मुताबिक पीड़ित छात्रा अपने ही सहपाठी के साथ स्कूल से लौट रही थी। दोनों सुनसान जगह पर पहुंचे, जहां आरोपी मौजूद थे। सुनसान जंगल में दोनों को अकेला देख कुछ लड़कों ने बाकी साथियों को भी बुला लिया।
यह भी पढ़ें: खैरागढ़ नगर पालिका चुनाव से पहले दमदार दस्तक की तैयारी में ‘आप’, वार्डों में मुद्दों पर होगा सर्वे और प्रत्याशी की तलाश भी
इसके बाद सभी 9 लड़कों ने मिलकर छात्रा के साथ गैंगरेप किया। घटना मंगलवार के शाम की है। गैंगरेप के बाद लड़कों ने छात्रा और उसके साथी को धमकी देते हुए छोड़ दिया, वो किसी से ये बात नहीं बताये। लेकिन लड़कों के चंगुल से छूटते ही छात्रा ने पत्थलगांव थाने में पहुंचकर पूरी वारदात की जानकारी दी। छात्रा की शिकायत पर 9 लड़कों पर नामजद एफआईआर दर्ज किया गया, जिसमें से दो लड़कों को गिरफ्तार भी कर लिया गया है।