पूर्व जनपद उपाध्यक्ष खम्हन बोले- बिना तथ्यों को जाने कांग्रेसियों ने जलाया था सांसद का पुतला, सांसद की जानकारी हुई प्रमाणित।
गंडई: गणतंत्र दिवस के दिन लाल किले की प्राचीर पर खालिस्तान का झंडा लहराकर उग्रवादियों ने साबित कर दिया कि किसान आंदोलन पर खालिस्तानियों और वाम पंथियों ने कब्ज़ा किया था। कांग्रसियों से माफी मांगने की मांग करते हुए पूर्व जनपद उपाध्यक्ष खम्मन ताम्रकार ने कहा बिना तथ्यों को समझे कांग्रेसियों ने सांसद संतोष पांडेय का पुतला फूंका था। जबकि सांसद पांडेय का आंकलन सही था। खम्हन ने कांग्रेस पर कटाक्ष करते हुए कहा कि सांच को आंच नहीं, दूध का दूध और पानी का पानी हो गया है।
यह भी पढ़ें: युवती को थप्पड़ मारने वाला भाजपा नेता फरार, मोबाइल भी बंद, तलाश में घर पहुंची पुलिस
सांसद द्वारा कही गई एक एक बात अक्षरश: सही सिद्ध हो गई। लाल किले की प्राचीर पर राष्ट्रीय ध्वज को उतारकर धार्मिक झंडा तथा वामपंथी झंडा लगाना भीड़ में कनाडा का झंडा लहराना और शासकीय संसाधनों को नुकसान पहुंचाने वाले किसान कहां से हो गए? महंगे महंगे ट्रैक्टर, एक करोड़ से अधिक की कीमत की कार में डीजे के साथ नाचना और देश विरोधी नारे लगाना सांसद द्वारा अर्बन नक्सली और खालिस्तानी एजेंट की बात को प्रमाणित कर गए। अब पाकिस्तानी कनाडाई और वामपंथी एजेंटों का पुतला दहन चक्का जाम और उनके विरोध में रैली निकालने का इंतजार है। सांसद के विरोध के पूर्व उन्हें तथ्यों की जानकारी इकट्ठा कर लेनी चाहिए थी।
ताम्रकार ने कहा कि वैसे भी कांग्रेस हमेशा देश तोड़ने वाली ताकतों के साथ खड़ी रही है। फिर चाहे शाहीन बाग का आंदोलन हो या फिर धारा 370 का मामला। भाजपा का विरोध करते करते कांग्रेसी देश विरोधी हो चुके हैं।
यह भी पढ़ें: युवती को थप्पड़ मारने वाला भाजपा नेता फरार, मोबाइल भी बंद, तलाश में घर पहुंची पुलिस
कांग्रेसियों को उन्होंने सलाह दी कि सिर्फ विरोध के लिए विरोध ना करें व राष्ट्र सर्वोपरि हो। गणतंत्र दिवस की घटना से ना सिर्फ देश शर्मसार हुआ है वरन अंतरराष्ट्रीय स्तर पर छवि खराब होने के कारण निवेश और व्यापार भी प्रभावित होंगे इसलिए भविष्य में सांसद संतोष पांडे द्वारा कही गई बातों के तथ्यों व सच्चाई से अवगत होने के बाद ही बयान और विरोध करें।
सांसद की लोकप्रियता पचा नहीं पा रहे कांग्रेसी
पूर्व जनपद उपाध्यक्ष ने कहा कि कांग्रेसी नेताओं पर निशाना साधते हुए कहा जिस तरह से अपनी सहजता की वजह से सांसद पांडेय जनसामान्य के बीच लोकप्रिय हैं, उसे कांग्रेसी पचा नहीं पा रहे हैं इसलिए बिना तथ्यों के खोखला विरोध करने को आतुर रहते हैं।
यह भी पढ़ें: युवती को थप्पड़ मारने वाला भाजपा नेता फरार, मोबाइल भी बंद, तलाश में घर पहुंची पुलिस