रायगढ़। बुधवार शाम से हो रही अनवरत वर्षा से शहर के निचले इलाकों में पानी भर गया है। सबसे ज्यादा प्रभावित गुजराती पारा हुआ है। पैठु डभरी में पानी की निकासी नही हो पाने की वजह से गुजराती पारा ,बंगाली पारा में जल भराव होने से लोगो के घरों में नाले का गंदा पानी घुस रहा है। इसके अलावा भी शहर के कैंहिस्सों में पानी भरने की खबर है। गोपी टॉकीज़ मार्ग पर भी नाली का गंदा पानी सड़क पर बह रहा है।
नगर निगम द्वारा संभावित बाढ़ से निपटने बरसात के पूर्व नालो की सफाई का ढोंग रचाया जाता है। कागजों में हुई सफाई की वजह से बरसात होने पर जाम नालो से पानी की निकासी नही हो पाती है। यही वजह है कि नगर निगम के भ्र्ष्टाचार का भुगतान जनता को करना पड़ता है।